City Headlines

Home Uncategorized रानिल विक्रमसिंघे बनेंगे श्रीलंका के नए पीएम, आज करेगें शपथ ग्रहण

रानिल विक्रमसिंघे बनेंगे श्रीलंका के नए पीएम, आज करेगें शपथ ग्रहण

by City Headline

श्रीलंका इन दिनों आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। इस बीच बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है। UNP नेता रानिल विक्रमसिंघे आज शाम 6.30 बजे श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनकी पार्टी ने इस बात की पुष्टि की है।

वे 2018-2019 में भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं। 2019 में रानिल ने अपनी ही पार्टी के दबाव के चलते पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने ऐलान किया था कि वह एक हफ्ते में नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।

उन्होंने कहा था कि अगले एक हफ्ते में ऐसे प्रधानमंत्री को नियुक्त करूंगा जिसके पास बहुमत हो और लोग जिसमें भरोसा करते हों। मैं मंत्रियों की नई कैबिनेट भी नियुक्त करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नफरत फैलाने से बचने की अपील की है।

Leave a Comment