राजस्थान में विधानसभा चुनावों (rajasthan assembly election) से पहले राजनीतिक हलचलें अचानक से बढ़ गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता सियासी दौरे कर रहे हैं वहीं सूबे की सियासत में तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने भी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) राजस्थान की सभी 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा (vinay mishra) का कहना है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री (AAP cm face) के लिए आम आदमी ही पार्टी का चेहरा होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई विधायक, पूर्व मंत्री, अच्छे राजनीतिक परिवार और राजस्थान का नाम रोशन करने वाली कई हस्तियां हमारे संपर्क में हैं जिनके नामों का जल्द ही हम खुलासा करेंगे. मिश्रा के मुताबिक पार्टी में भ्रष्ट और लूटने वाले लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं मिश्रा ने आगे कहा कि हम ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में नहीं लेंगे जो भ्रष्ट और बेईमान हैं और जिन्होंने लोगों को लूटा है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीते महीने राज्य में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है जहां एक और हाल में पार्टी ने राज्य स्तरीय एक सम्मेलन आयोजित किया था वहीं पार्टी राज्य में सदस्यता अभियान भी चला रही है.
‘आप’ का सीएम चेहरा होगा घोषित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में चुनावों से पहले ही आप पार्टी सीएम के चेहरे की घोषणा कर देगी. विनय मिश्रा का कहना है कि हर आम आदमी हमारा चेहरा होगा जैसे आपने पंजाब में देखा. मिश्रा के मुताबिक पंजाब चुनाव में सामान्य लोगों ने कांग्रेस और अकाली दल के बड़े-बड़े नामों को शिकस्त दी ठीक उसी तरह राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी किसी चेहरे पर चुनावी मैदान में नहीं उतरेगी. आप प्रभारी का कहना है कि जनता उनके काम को देखकर ही उनसे लगातार जुड़ रही है.
पायलट से नहीं किया अभी संपर्क
वहीं आम आदमी पार्टी में सचिन पायलट के जाने को लेकर राज्य में काफी समय से चर्चाएं तेज हैं जिसे लेकर मिश्रा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस खुद आपस में लड़ रही है जिसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लगातार गतिरोध चल रहा है. वहीं वसुंधरा राजे बीजेपी में अपनी खोई हुई जमीन वापस तलाशने में जुटी है.
मिश्रा ने कहा कि फिलहाल सचिन पायलट को लेकर हमनें कुछ विचार नहीं किया है और उन्हें लेकर पार्टी नेतृत्व ही फैसला लेगा, अभी उनसे संपर्क करने पर पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया है. मिश्रा ने कहा कि चुनावों में हम बीजेपी कांग्रेस को अपनी पिच पर खेलने को मजबूर कर देंगे.