भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि भारत में एक ऐसे लोगों का गैंग था जो उन्हें नाकाम होते हुए देखना चाहती थी. उन्होंने यह बयान इंग्लैंड के एक अखबार को दिया. रवि शास्त्री 2014 से 2021 के बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कोच रहे. इस दौरान केवल एक साल के लिए अनिल कुम्बले मुख्य कोच रहे थे. शास्त्री ने इंग्लैंड क्रिकेट के नए मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की के बारे में कहा कि वह भी अपने काम के दौरान उनकी ही तरह ड्यूक बॉल की तरह मोटी चमड़ी कर लेंगे. रॉब की (Rob Key) को हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट की जिम्मेदारी मिली है. वे भी रवि शास्त्री की तरह जाने माने कमेंटेटर रहे हैं. साथ ही उनके पास भी शास्त्री की तरह कोई कोचिंग डिग्री नहीं है.
दी गार्जियन अखबार से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, ‘मेरे पास कोचिंग की डिग्रियां नहीं थी. लेवल 1? लेवल 2? भाड़ में गया सब. और भारत जैसे देश में हमेशा जलन होती है या एक लोगों का एक गैंग था आपको फेल करना चाहती थी. मेरी चमड़ी मोटी थी, आप लोग जो ड्यूक बॉल देखते हैं उससे भी मोटी चमड़ी थी. काफी सख्त. आपको यहां पर मोटी चमड़ी चाहिए होती है. रॉब भी ऐसा कर लेगा जैसे वह काम करते जाएगा क्योंकि हर दिन आपको जज किया जाएगा. और मुझे खुशी है कि उसके पास केंट की कप्तानी का अनुभव है क्योंकि खिलाड़ियों से बातचीत सबसे अहम होती है.’
शास्त्री ने रॉब की को दी सलाह
भारतीय टीम के साथ काम करने के अनुभव के आधार पर रवि शास्त्री का मानना है कि क्रिकेट में सब जगह नेशनल टीम्स एक ही तरह से काम करती हैं. उन्होंने कहा, ‘रॉब को घरेलू मैचों को लेकर ज्यादा काम करना पड़ सकता है लेकिन जब बात नेशनल टीम की होती है तब वे सब जगह समान है. सबसे जरूरी बात है कि आपको जीतने और मुकाबला करने का माइंडसेट बनाना होगा. आपको उसे हासिल करने के लिए दबंग होना पड़ेगा. मेरे हिसाब से जब टीम कल्चर की बात होती है तो मेरा मानना है कि जो चलता आ रहा है उसे बदलना होगा.’
स्टोक्स कप्तानी के दावेदार: शास्त्री
शास्त्री को लगता है कि चीजों को समझने के लिए रॉब की को पूर्व कप्तान जो रूट के साथ बात करनी होगी. पूर्व भारतीय कोच को लगता है कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम को आगे ले जाने के लिए सही विकल्प होंगे. उनका कहना है कि कप्तानी के चलते स्टोक्स में नई तरह की ऊर्जा आ सकती है और वे अभी से बेहतर खिलाड़ी हो सकते हैं.