City Headlines

Home Uttar Pradesh योगी सरकार ने किए 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की पहल

योगी सरकार ने किए 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की पहल

by Suyash Sukla

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम 17 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। यह कदम राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। स्थानांतरण में सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही, बस्ती, कन्नौज सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का नाम शामिल है।

नए पदस्थापनों में प्रमुख बदलाव के रूप में सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का नया कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं, कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर का एसपी और गणेश प्रसाद साहा को मैनपुरी का एसपी बनाया गया है। मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार को कन्नौज का कप्तान नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, 5 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर, गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अमित कुमार आनंद को अमरोहा का पुलिस अधीक्षक, आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक को पुलिस अधीक्षक भदोही और आईपीएस व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी बीच, कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले भी रद्द किए गए हैं, जिनमें डीजीपी के जीएसओ डॉ. संजीव गुप्ता और एन. रविंदर के स्थानांतरण के आदेश रद्द किए गए हैं। इसके साथ ही, आईजी मुख्यालय नचिकेता झा को आईजी स्थापना और आईजी स्थापना शलभ माथुर को आईजी कार्मिक के पद पर नियुक्त किया गया है।

इससे पहले 5 जनवरी को भी दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें आजमगढ़ डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को डीआईजी महाकुंभ और सुनील सिंह को आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया था।