City Headlines

Home Uncategorized यूरोप की यात्रा से दिल्ली लौटेPM मोदी, अब एक्शन मोड में होंगे प्रधानमंत्री, मानसून और गर्मी के हालात को लेकर करेंगे मीटिंग

यूरोप की यात्रा से दिल्ली लौटेPM मोदी, अब एक्शन मोड में होंगे प्रधानमंत्री, मानसून और गर्मी के हालात को लेकर करेंगे मीटिंग

by

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा से आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं. वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते ही तुरंत अपने कार्यालय जाएंगे. सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी ने से सूत्रों ने बताया है कि वह दिन में 7 से 8 बैठकें करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी मानसून के मौसम और हीटवेव की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. दरअसल, इन दिनों उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी और लू का सितम जारी है. इस वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया.

इससे पहले, पीएम मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार को फ्रांस से स्वदेश रवाना हो गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पेरिस से रवाना होने के लिए विमान में सवार होने से ठीक पहले हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए मोदी की एक तस्वीर भी साझा की. प्रवक्ता ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की तीन दिन की यात्रा बेहद सार्थक रही. इस यात्रा से व्यापार एवं निवेश संबंध आगे बढ़े, नयी हरित साझेदारियां बनीं, इनोवेशन तथा कौशल विकास के लिए सहयोग को बढ़ावा मिला साथ ही यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग को और प्रगाढ़ करने का मौका मिला.

PM Narendra Modi is scheduled to arrive in Delhi today from his visit to 3 European nations & immediately attend office. Later, he’ll hold 7-8 meetings during the day & also chair an important review meeting for the preparedness of the monsoon season and heatwave: GoI Sources pic.twitter.com/AoN7Ja742F

— ANI (@ANI) May 5, 2022

पीएम मोदी ने फ्रांस की यात्रा को बताया सार्थक

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि उनकी फ्रांस की यात्रा बेहद सार्थक रही. उन्होंने ट्वीट किया, फ्रांस की मेरी यात्रा संक्षिप्त किंतु बेहद सार्थक रही. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मुझे विभिन्न विषयों पर बातचीत का मौका मिला. मैं गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए उनका और फ्रांस की सरकार का आभार व्यक्त करता हूं. पीएम यूरोप के तीन देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव पर डेनमार्क से पेरिस आए थे. प्रधानमंत्री ने बुधवार को यहां मैक्रों से मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया.

उत्तर भारत में लू का सितम

वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत में पांच मई से लू का सितम शुरू होने वाला है. छह मई तक पूरे उत्तर पश्चिम भारत में लू का सितम देखने को मिलेगा. 8 मई से विदर्भ, राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में लोगों को लू झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवाएं चलेंगी. साथ ही गरज और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है.

Leave a Comment