कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अगले महीने की शुरुआत में विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी की 2022 में यह पहली विदेश यात्रा (first visit abroad in 2022) है. वह अपनी इसविदेश यात्रा के दौरान यूरोप के 3 देशों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह फ्रांस में दूसरी बार चुने गए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 2 मई को यूरोप की यात्रा पर रवाना होंगे. वह 3 दिन (02-04 मई 2022) के लिए यूरोप के दौरे पर रहेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा करेंगे. 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत जर्मनी से होगी. इसके बाद वह डेनमार्क जाएंगे और यात्रा के अंतिम पड़ाव में वह फ्रांस के लिए रवाना होंगे.
बर्लिन में अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी और चांसलर शोल्ज भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (Inter-Governmental Consultations, ICG) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे. द्विवार्षिक आईजीसी एक संवाद प्रारूप है जिसमें दोनों पक्षों के कई मंत्रियों की भागीदारी भी होती है. यह जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ प्रधानमंत्री मोदी का पहला आईजीसी होगा.
अपनी इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्ज संयुक्त रूप से एक बिजनेस इवेंट को संबोधित भी करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे.
जर्मनी की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी डेनमार्क की यात्रा पर जाएंगे. वहां वह प्रधानमंत्री सुश्री मेटे फ्रेडरिकसेन (Mette Frederiksen) के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर कोपेनहेगन की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी डेनमार्क द्वारा आयोजित किए जा रहे दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन (2nd India-Nordic Summit) में भी शामिल लेंगे.
यात्रा के अपने तीसरे चरण में पीएम मोदी 4 मई को कुछ देर के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में रुकेंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. भारत और फ्रांस इस साल अपने राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरा कर रहे हैं और दोनों नेताओं के बीच यह बैठक सामरिक साझेदारी को लेकर महत्वाकांक्षी एजेंडा निर्धारित करेगी.