City Headlines

Home Uncategorized यूक्रेन के निप्रो शहर में जबरदस्त मिसाइल अटैक, अजोवस्टल पर भी ताबड़तोड़ हमले, रूसी सेना का दावा- Ukraine के कई सैन्य ठिकाने तबाह

यूक्रेन के निप्रो शहर में जबरदस्त मिसाइल अटैक, अजोवस्टल पर भी ताबड़तोड़ हमले, रूसी सेना का दावा- Ukraine के कई सैन्य ठिकाने तबाह

by

यूक्रेन के निप्रो में रूस (Russia) का जबरदस्त मिसाइल अटैक हुआ है. रूसी सेना ने निप्रो शहर (Dnipro) में ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं. इस मिसाइल हमले (Missile Attack) में निप्रो का ब्रिज पुरी तरह से तबाह हो गया है. ब्रिज पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आया है. गौरतलब है कि रूस अजोवस्टल प्लांट पर कब्जे की कोशिश में लगा हुआ है. अजोवस्टल पर भी रूसी सेना ने जबरदस्त हमले किए हैं. डोनेस्क में भी रूस की फौज लगातार अटैक कर रही है. SPG-9 से रूसी आर्मी ने यूक्रेनी ठिकानों पर गोलीबारी की है. इस बीच, रशियन आर्मी ने दावा किया है कि यूक्रेन (Ukraine) के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया गया है.

Leave a Comment