लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर दी. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकेट लेकर मैच को पूरी तरह पलट दिया. मोहसिन खान को आईपीएल ऑक्शन से पहले तक कोई नहीं जानता था लेकिन अब उनकी चर्चा होने लगी है. आपको बता दें यूपी के इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ मिलकर ट्रेनिंग की है और उनके बड़े भाी इमरान खान भी यूपी के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं. इमरान खान ही अपने छोटे भाई मोहसिन को मार्गदर्शन के लिये शमी के कोच बदरूद्दीन सिद्दीकी के पास लेकर गए थे. मुरादाबाद के सम्बल इलाके के इस दुबले और छोटे कद के लड़के को देख कोच बदरुद्दीन को समझ नहीं आया कि वो इसे क्या सिखायें .
बदरूद्दीन ने कहा ,’ एक दशक पहले मोहसिन का बड़ा भाई इमरान मेरी एकेडमी में आता था . उस समय तक शमी कोलकाता चला गया था और रणजी ट्रॉफी खेलता था .’ उन्होंने कहा ,’ इमरान ने मुझे बताया कि उसका छोटा भाई क्रिकेट खेलना चाहता है और क्या वह उसे अभ्यास के लिये ला सकता है .’ उन्होंने कहा कि शुरूआत में मोहसिन 13 साले के दूसरे लड़कों की तरह था जो कभी-कभी बातें अनसुनी भी कर देता था . उन्होंने कहा ,’ उस उम्र के बच्चे वैसे ही होते हैं . अचानक गेंदबाजी करते हुए वह बल्ला उठा लेता था . मुझसे बहुत डांट खाई लेकिन दस साल पहले उसकी कद काठी देखकर मुझे लगा नहीं था कि वह तेज गेंदबाज बनेगा .’
अचानक बढ़ा मोहसिन का कद
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, मोहसिन का कद एक साल में बढ़ गया और वह छह फुट लंबा हो गया . उसका खेल भी बहुत निखर गया है और उसने पूरे फोकस के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया .’ मोहसिन मूल रूप से सफेद गेंद का गेंदबाज था लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2020 में पहले लॉकडाउन के बाद उसे अमरोहा में मोहम्मद शमी के घर की एकेडमी में गेंदबाजी का मौका मिला . शमी के पास अपने शहर में निजी मैदान है जहां उन्होंने टर्फ पिचें लगाई हैं . लॉकडाउन के दौरान बदरूद्दीन के साथ वह , उनका छोटा भाई मोहम्मद कैफ और मोहसिन वहां अभ्यास करते थे . बदरूद्दीन ने कहा ,’ यह काफी छोटा समूह था और मैंने मोहसिन को बुलाया ताकि वह शमी को देखकर सीख सके . मैं चाहता था कि शमी भी उसे देखे और कुछ सलाह दे .’ उन्होंने कहा ,’ मुझे लगा कि शमी उससे प्रभावित हुआ है और उसे काफी टिप्स दिये . वह अक्सर मोहसिन के बारे में पूछता था . आपने तो उसकी गेंदबाजी देखी है लेकिन वह इतना ही उम्दा बल्लेबाज भी है .’
यश दयाल भी मचा रहे हैं धमाल
यूपी का ही एक और तेज गेंदबाज आईपीएल 2022 में धमाल मचा रहा है. गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे यश दयाल ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. ये खिलाड़ी स्विंग और अतिरिक्त उछाल हासिल करता है और दयाल 7 विकेट हासिल कर चुके हैं.