हिंदुओं के संरक्षण की बात करने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन का कहना है कि मुस्लिम नेताओं की ओर से दिए गए बयान जिहादी मानसिकता की सोच को दर्शाते हैं. वोट जिहाद कुछ नया नहीं है. 1946 से वोट जिहाद चला रहा है, जब मुसलमान ने पाकिस्तान बनाने के पक्ष में भी वोट दिया था.
वोट जिहाद को लेकर सुरेंद्र जैन ने कहा, “वैसे तो यह पहले से हो रहा था, लेकिन अब यह लोग ज्यादा संगठित होकर सामने आ रहे हैं. आज देश में इस तरह की बातें की जा रहीं की- हमारे नौजवान जाग गए तो देश के अंदर माहौल बिगड़ जाएगा और कोई कह रहा है कि मैंने छोटे को चुप करा हुआ है नहीं तो हालात बिगड़ जायेंगे. इस तरह की धमकियां उनकी जिहादी मानसिकता को दर्शाती है.“
चुप बैठे हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव
वीएचपी महामंत्री ने कहा कि देश के अंदर इस तरह की हेट स्पीच दी जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे बयानों पर राहुल गांधी ,अखिलेश यादव जैसे नेता चुप बैठे हैं. यह दिखाता है कि वह देश को 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की तरफ ले जाना चाहते हैं, लेकिन देश का हिंदू अब जाग चुका है. ऐसे लोगों को सही से जवाब देगा.
READ ALSO: https://cityheadlines.in/singham-again-box-office-collection-day-12-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%98%e0%a4%ae-%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80/