उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद (Moradabad) जनपद पीतल नगरी के नाम से पूरे विश्व भर में जाना जाता है. मुरादाबाद में लोग एक साथ ही रहकर हर एक त्योहार को मनाते हैं. मुरादाबाद जनपद में एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के त्यौहार को मना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ जनपद में भगवान परशुराम (Parshuram Jayanti) के जन्म उत्सव पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर हिंदू भाइयों का जोरदार स्वागत किया. जिसमें मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों को फूलों की माला पहनाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया. वहीं हिंदू भाइयों ने भी मुसलमान भाइयों से गले मिलकर, हाथ मिलाकर ईद (Eid) की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गई, हर कोई दोनों समुदाय के प्रेम को लेकर तारीफ कर रहा था. मुरादाबाद जनपद में सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल कर रहे हैं और सभी दोनों समुदाय के लोगों की तारीफ कर रहे हैं.
मुरादाबाद जनपद में शोभायात्रा जैसे ही कोतवाली क्षेत्र में पहुंची तभी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे की मिसाल दी है. वही हिंदू भाइयों ने भी मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ इकट्ठा होकर हिंदू भाइयों को माला पहनाकर फूलों के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया. दरअसल मुरादाबाद जनपद में शोभायात्रा मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पानो के दरीबे पर से होकर मंडी चौक बर्तन बाजार सर्राफा मार्केट से शुरू की गई थी. इसके साथ ही शोभा यात्रा अलग-अलग स्थानों पर होते हुए कंपनी बाग पहुंची. जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया.
बड़े धूमधाम से मनाया गया ईद और परशुराम जयंती का त्योहार
मुरादाबाद जनपद में ईद, परशुराम जयंती के साथ अक्षय तृतीया का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. मुरादाबाद जनपद में जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का जश्न मना रहे थे. वही हिंदू समुदाय के लोग परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे. मुरादाबाद जनपद में परशुराम जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जानी थी. ये शोभायात्रा की जानकारी शहर भर में सभी को थी तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ इकट्ठा होकर ईद व परशुराम जयंती का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया है.