City Headlines

Home Uncategorized मुरादाबाद में बिजली विभाग का ऑफिस बना JE का बेडरूम, कुर्सी में बैठे-बैठे खर्राटे ले रहे हैं साहब; तस्वीर हुई वायरल तो एक्शन में आए SDO

मुरादाबाद में बिजली विभाग का ऑफिस बना JE का बेडरूम, कुर्सी में बैठे-बैठे खर्राटे ले रहे हैं साहब; तस्वीर हुई वायरल तो एक्शन में आए SDO

by

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में बिजली विभाग के जेई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल फोटो में बिजली विभाग के जेई अपनी कुर्सी पर दोपहर के समय सोते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद जेई कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं, विभाग के एसडीओ का कहना है कि जेई का फोटो सोशल मीडिया पर उन्होंने भी देखा है. एसडीओ (SDO) ने कहा कि जेई से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही भविष्य में ऐसा न हो इसलिए जेई को हिदायत भी दी गई है.

दरअसल, वायरल फोटो दौलतबाग के बिजली विभाग के जेई संतोष कुमार की है. बीते मंगलवार को जेई साहब की ऑफिस में कुर्सी पर बैठकर सोते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इसपर दौलत बाग एसडीओ राहुल गौतम ने जेई संतोष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है.

जेई को एसडीओ ने दी चेतावनी

बिजली घर के एसडीओ राहुल गौतम ने बताया कि जेई ने इस फोटो पर अपनी सफाई दी है. जेई के अनुसार, सुबह से ही बिजली विभाग की टीम चेकिंग करने के लिए निकली हुई थी, वापस बिजली घर पहुंचते ही थकान सी आ गई. जिसके चलते जेई की आंख लग गई. वहीं, एसडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको सोना है तो आप छुट्टी लेकर अपने घर जा सकते हैं. लेकिन कार्यालय में इस तरीके का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लिखित में स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई विभाग की ओर से अमल में लाई जाएगी.

योगी सरकार की कोशिशों पर अफसर फेर रहे पानी

बता दें, एक तरफ प्रदेश सरकार लगातार विद्युत विभाग को बेहतर करने के लिए काम कर रही है, लेकिन मुरादाबाद जिले के दौलत बाग बिजली घर के जई की वायरल तस्वीर उनकी कोशिशों पर पानी फेर रही है. कर्मचारी अभी भी लापरवाह बने हुए हैं.

ठंडी हवा के नीचे अफसर फरमा रहे आराम, अंधेरे में रोजेदार कर रहे इफ्तार

एक तरफ अफसर ऑफिस में ठंडी हवा के नीचे आराम फरमा रहे हैं. वहीं, बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोग बिलबिला गए हैं. खास कर रोजेदारों को इफ्तार के वक्त बिजली नहीं मिलती. इससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यूं तो शहरी क्षेत्र में 24 घंटे का शेड्यूल है, पर इसमें अक्सर दो घंटे की कटौती हो जाती है. इसके अलावा लोकल फाल्ट में बिजली अलग क्षेत्रों की कट जाती है. फाल्ट अटैंड करने में कई घंटे लग जाते हैं. मुख्यमंत्री ने बिजली कटौती न करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी यहां कटौती की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मकबरा, गलशहीद, ईदगाह, खोखरान, काला प्यादा, इंद्रा चौक, जामा मस्जिद, नागफनी, कटघर सभी क्षेत्रों में बिजली की समस्या है. यहां के लोग बताते हैं कि इफ्तार के वक्त रोज बिजली काटी जाती है.

Leave a Comment