City Headlines

Home Uncategorized मुरादाबाद के किसान ने किया कमाल, इस विधि से उगा दिया 23 फीट लंबा गन्ना, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

मुरादाबाद के किसान ने किया कमाल, इस विधि से उगा दिया 23 फीट लंबा गन्ना, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

by

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की पहचान पूरे विश्व में पीतल नगरी के तौर पर होती है. गन्ना (Sugarcane) की खेती के लिए प्रदेश भर में मुरादाबाद जनपद गन्ने की बेल्ट के नाम से भी जाना जाता है यहां पर अधिकतर किसान (Farmers) गन्ने की खेती करते हैं. मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील इलाके में रहने वाली एक किसान ने टंच विधि (Tanch Tencnique) से 23 फीट से अधिक लंबा गन्ना गया है, जो पूरे जनपद में किसानों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. मुरादाबाद मंडल के किसान इस गन्ने को देखने के लिए किसान मोहम्मद मुबीन के खेत पर पहुंच रहे हैं. साथ ही किसान से गन्ना उगाने के तरीके को समझ रहे हैं, मोहम्मद मुबीन भी लगातार दूसरे किसानों को इस विधि के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिससे किसानों को बेहतर लाभ मिल सके.

कृषि को आगे बढ़ाने के लिए मुरादाबाद में किसान द्वारा साथी किसानों को भी टंच विधि की जानकारी दी जा रही है, जिससे अधिकतर किसानों को भी फायदा हो सकता है. मुरादाबाद जनपद के बिलारी इलाके में एक किसान ने टंच विधि से 23 फीट से भी लंबे गन्ने की पैदावर करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है . जिसके चलते इस किसान की फसल जनपद भर में चर्चाओ में बनी हुई है. इस विशेष विधि से उगाई गई फसल को देखने के लिए दूर-दूर से गन्ना किसान पहुंच रहे है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इलाका गन्ना बेल्ट के रुम में भी जाना जाता है. 23 फीट की गेहूं उगाने वाले किसान भी यहीं के रहने वाले हैं.

दोगुना हुई गन्ने की पैदावार

दरअसल बिलारी इलाके के थांवला के रहने वाले मोहम्मद मोबिन ने किसानी ने कुछ हटके करने के जज्बे के चलते उन्होंने गन्ने की फसल को टंच विधि से उगाने की शुरुआत की. उनकी ये पहल उस समय रंग लाई जब उनके खेतों में खड़े गन्ने 23 फिट से भी अधिक लम्बे हो गए . इनका वजन भी अपेक्षाकृत सामान्य गन्ने से दुगुना है. जंहा सामान्यता एक बीघा खेत मे 40-50 किविंटल गन्ना ही मिलता है तो वही मोहम्मद मोबिन की टच विधि ने एक बीघा खेत 100 किविंटल से भी ज्यादा की फसल मिली है. मोबिन ने TV9 भारतवर्ष के माध्यम से देश भर के किसान से अपील की है कि बेहतर फसल लेने के लिए उनके द्वारा अपनाई जा रही विधियों से फसल उगाना शुरू करें, उन्हें अवश्य फायदा होगा.

टंच विधि से खेती करने पर बढ़ा उत्पादन

मोहम्मद मोबीन किसान ने कहा कि पहले जब फसल उगाई तो काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था लेकिन लगातार मेहनत करने के बाद किसान ने अपने खेत में 23 फीट लंबा गन्ना उग आया है जिससे किसान को काफी फायदा हुआ है. सामान्य खेती करने पर पहले किसान को एक बीघा खेत में 40 से 45 कुंटल गन्ना मिलता था, लेकिन टंच विधि से उगाए गए गन्ने से एक बीघा में 100 क्विंटल गन्ने की पैदावार हो रही है. जिससे किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है और मोबिन अन्य किसानों को भी इस विधि के साथ गन्ना उगाने की जानकारी दे रहे है.

Leave a Comment