जौनपुर के बारे में कहा जाता है कि हर छठे घर से एक व्यक्ति मुंबई में है। इसीलिए उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट की चर्चा मुंबई तक है। मतदान के लिए प्रचार सिर्फ जौनपुर में ही नहीं हो रहा है, मुंबई में भी इसके लिए जनसभाएं आयोजित हो चुकी हैं। अभी भी हो रही हैं। मतदान के दिन मतदाताओं को जौनपुर बुलाया जाएगा।
भाजपा ने इसके लिए खास तैयारी कर ली है। कई टीमें वहां जौनपुर के लोगों के बीच छोटे-छोटे सम्मेलन कर रही हैं। करीब सवा लाख मतदाताओं को पहले अयोध्या लाया जाएगा, फिर रामलला का दर्शन कराके जौनपुर के मतदाताओं से वोट डलवाया जाएगा।
मुंबई में रह रहे जौनपुर के लोगों की संख्या करीब छह लाख मानी जाती है। अधिक से अधिक मतदान के लिए राजनीतिक दलों के अलावा चुनाव आयोग भी लोगों से अपील कर रहा है। इधर, राजनीतिक दलों ने योजनाएं बनाई हैं। सभी की नजर मुंबई में रह रहे मतदाताओं को लुभाने और जौनपुर तक लाने पर है।
भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह कहते हैं कि उन्होंने जौनपुर रह रहे कई लोगों से संपर्क किया है। सभी से बात हो गई है। लोग खुद ही मतदान करने के लिए ट्रेन की पूरी बोगी बुक करा रहे हैं। बसें बुक करा रहे हैं, यह उत्साह लोगों में खुद है। वहां रह रहे लोग बता रहे हैं कि पहले अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करेंगे फिर जौनपुर पहुंचेंगे और मतदान करेंगे।
यह पूछने पर कि आपकी ओर से भी मतदाताओं के लिए बस या ट्रेन बुक की गई है क्या। इस पर कहते हैं कि जरूरत ही नहीं पड़ी। जनसभाएं वहां की थी और लोग आने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि एक से सवा लाख लोग मतदान के दिन अयोध्या के रास्ते रामजी के दर्शन करते हुए जौनपुर पहुंचेंगे और मतदान करेंगे।
एक नजर मतदाताओं पर
कुल मतदाता- 19,58,554
पुरुष मतदाता- 10,15,545
महिला मतदाता- 9,42,923
थर्ड जेंडर- 86