महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai in Maharashtra) के विलेपार्ले और सांताक्रूज पश्चिम के पास मौजूद एलआईसी ऑफिस (LIC Office) में आज सुबह भीषण आग लग (Fire breaks out) गई. आग सुबह सात बजे के करीब लगी. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. एलआईसी बिल्डिंग में यह आग लेवल 2 की है. आग बुझाने का काम शुरू है. घटनास्थल पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त है. कई अहम दस्तावेज जल कर खाक हो जाने की प्राथमिक जानकारी सामने आ रही है. एलआईसी ऑफिस की ग्राउंड और उसके ऊपर दो मंजिलें हैं. इमारत में आग ऊपरी मंजिल में लगी है. सेकंड फ्लोर के कॉमन पैसेज में धुएं ही धुएं दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. आग सुबह लगने की वजह से कार्यालय में कर्मचारी मौजूद नहीं थे. इस वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
आग में खाक अहम कागजात
Maharashtra | Fire breaks out in LIC office building in Santacruz area in Mumbai this morning, eight fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. No injuries or casualties reported. pic.twitter.com/ekV1B7TdxT
— ANI (@ANI) May 7, 2022
कई सामान आग में बन गए राख
इमारत की ऊपरी मंजिल में सैलरी सेविंग प्लान से जुड़ा डिपार्टमेंट है. इसी विभाग में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इन्स्टॉलेशन, कंप्यूटर, फाइल रिकॉर्ड, लकड़ी के फर्नीचर जैसी चीजों में आग लगी है. विले पार्ले पश्चिम के नानावटी अस्पताल के सामने स्वामी विवेकानंद मार्ग पर यह एलआईसी ऑफिस मौजूद है. इसी इमारत में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग लगते ही एक कर्मचारी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. इसके बाद दमकल कर्मचारियों और अधिकारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. आग बुझाने का काम अब भी शुरू है.
आग की वजह नहीं हुई है साफ, मिला नहीं अब तक कोई सुराग
सुबह-सुबह यह आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है. लेकिन आग लगने से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. कई अहम दस्तावेज जल कर राख हो चुके हैं. कंप्यूटर समेत कई चीजों के जल जाने से कई फाइलें, दस्तावेजों के अलावा डिजिटल रिकॉर्ड्स भी जल जाने की आशंका है. आग पर पूरी तरह से नियंत्रण आने के बाद ही नुकसान का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा.