Doctor Strange in the Multiverse of Madness : हॉलीवुड फिल्म (New Hollywood Movie Released) डॉ. स्ट्रेंज 2 भारत में रिलीज हो चुकी है. लेकिन मुंबई के कुछ बड़े सिनेमाघरों में ये फिल्म संकट में पड़ गई है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर और भी कई देशों में दिक्कतें आई हैं. कुछ गल्फ देशों में फिल्म की रिलीज को लेकर क्लैश इस वजह से हो रहे हैं क्योंकि डॉ स्ट्रेंज 2 में LGBTQ+ कैरेक्टर्स बने हुए हैं. तो वहीं फिल्म चाइना (Doctor Strange Ban in China) में भी बैन कर दी गई है. खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ फिल्म में कुछ भाग दिखाया गया है, जिसके बाद से फिल्म को वहां बैन कर दिया गया है.
मुंबई के इन शहरों में रिलीज नहीं होगी Doctor Strange?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब भारत के शहर मुंबई में भी कई सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं है. शहर के सबसे पुराने थिएटर मराठा मंदिर और सिनेमाघर गैलेक्सी में फिल्में रिलीज करने से मना किया गया है. दरअसल, थिएटर्स के ओनर्स मनोज देसाई ने इस फिल्म के टिकट रेट्स को बढ़ाने से इनकार कर दिया, जिस वजह से क्लैश शुरू हो गया.
फिल्म की टिकट्स के रेट बढ़ाने की होती है डिमांड..
यह बहुत आम सी समस्या है कि जब कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म चाहे वो बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड की, उनको लेकर प्राइज को बढ़ाने की मांग की जाती है. ऐसे में ज्यादातर ओनर्स इस बात को मान लेते हैं और हिट होने वाली फिल्मों के टिकट रेट्स बढ़ा देते हैं, क्योंकि ऑडियंस भी कई बार फिल्म देखने के लिए बेताब होती है. हालांकि ओनर मनोज देसाई ने ऐसा नहीं किया.
अपनी शर्तों के मुताबिक अपने थिएटर्स में फिल्म लगाते हैं ओनर, एवेंजर्स और स्पाइडर मैन की रिलीज के वक्त भी नहीं मानी थी शर्त
ये पहली बार नहीं है जब मार्वल्स मूवीज की फिल्म के लिए थिएटर्स में टिकट के रेट्स बढ़ाने की बात कही गई हो. इससे पहले स्पाइडर मैन, एवेंजर्स-एंडगेम (Spider-man: No Way Home and Avengers: Endgame) जैसी फिल्मों के साथ भी ऐसे ही चार्जेस बढ़ाने की मांग की गई थी. लेकिन तब भी इस थिएटर के ओनर ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था और टिकट रेट्स में बढ़ौतरी की बात को मानने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद इन दोनों फिल्मों को नॉर्मल प्राइज में ही सिनेमाघरों में दिखाया गया था.