City Headlines

Home education माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में मांगे गए आवेदन, इस डेट तक कर सकते है अप्लाई

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में मांगे गए आवेदन, इस डेट तक कर सकते है अप्लाई

by City Headline

लखनऊ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम की प्राविधानित शर्तों के तहत उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज में 10 सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये गए हैं। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग आराधना शुक्ला द्वारा बताया गया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5, कक्ष संख्या-135, मुख्य भवन, उ.प्र. सचिवालय, लखनऊ में अपना आवेदन उपलब्ध करा सकते है।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त होने की लास्ट डेट 14 मई, 2022 है। लास्ट डेट के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की पठनीय एवं स्व-प्रमाणित प्रतियां संलग्न की जाए। विज्ञापन का विस्तृत प्रारूप, अर्हता एवं आवेदन पत्र का प्रारूप माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ.प्र. की वेबसाइट https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।

आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया में उत्पन्न होने वाली किसी प्रकार की समस्या के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर-0522-2213199 (प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक) एवं ई-मेल-upsessbselection@gmail.com पर सम्पर्क स्थापित कर सकता है अथवा सूचना प्रेषित कर सकता है।

Leave a Comment