City Headlines

Home Uncategorized महिंद्रा ऑटो का होने जा रहा है बंटवारा, तीन अलग यूनिट्स में बंटेगी कंपनी

महिंद्रा ऑटो का होने जा रहा है बंटवारा, तीन अलग यूनिट्स में बंटेगी कंपनी

by

देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की अपने ऑटोमोबाइल (Automobile) कारोबार को तीन अलग इकाइयों में बांटने की योजना है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. यह प्रक्रिया अभी अपने शुरुआती चरणों में है. कंपनी की योजना उसके ऑटो (Auto) ऑपरेशन्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles), ट्रैक्टर और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस का डि-मर्जर करने की है. महिंद्रा ग्रुप ईवी यूनिट के लिए भी फंड की तलाश कर रहा है और वह इसे इंटैलियन डिजाइन हाउस Automobili Pininfarina के साथ मिलाकर एक अलग कंपनी स्थापित करेगा. महिंद्रा ने इस पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इसके अलावा आपको बता दें कि सोशल मीडिया की दुनिया में महिंद्रा ग्रुप के चयरमैन आनंद महिंद्रा एक्टिव रहते हैं और अपने अनोखे ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. वो गांवों-कस्बों में रह रहे आम आदमी के छोटे-छोटे कामों में भी बड़ी-बड़ी सीख निकाल लाते हैं. यही वजह है कि उनके द्वारा शेयर की गई चीजें इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं.

सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के पोस्ट्स वायरल

हाल के दिनों में उनके द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाकई में महिंद्रा जी आप बहुत ही कमाल के हैं. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी को ठेले पर रखा गया है. जो खुद महिंद्रा कंपनी की है. इस तस्वीर को खुद आनंद महिद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, इस तस्वीर को मेरे एक मित्र ने भेजी है. मेरे मित्र ने लिखा है, महिंद्रा किसी भी तरह से आगे बढ़ रही है. मैंने इसे साकारात्मक तरीके से लिया. हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना है.

आनंद महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट से यह साफ दिखता है कि उद्योगपति नए आइडियाज को अक्सर समर्थन देते हैं. और अलग-अलग लोगों या स्टार्टअप्स को भी समर्थन देते हैं, जो उन्हें अच्छे लगते हैं और प्रेरणा देने वाले होते हैं. ऐसी एक कंपनी स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अग्निकुल कॉस्मॉस है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अग्निकुल कॉस्मॉस में पिछले साल फरवरी में निवेश किया था.

1 comment

Edwin Vaughan August 6, 2023 - 10:32 pm

I do not even understand how I ended up here, but I assumed this publish used to be great

Reply

Leave a Comment