City Headlines

Home Uncategorized महाराष्ट्र: 100 करोड़ की वसूली का मामला हवा में उड़ा? परमबीर सिंह का आरोप झूठा निकला? चांदीवाल कमीशन की रिपोर्ट में अनिल देशमुख को क्लीन चिट?

महाराष्ट्र: 100 करोड़ की वसूली का मामला हवा में उड़ा? परमबीर सिंह का आरोप झूठा निकला? चांदीवाल कमीशन की रिपोर्ट में अनिल देशमुख को क्लीन चिट?

by

100 करोड़ की वसूली के मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने चांदीवाल कमीशन का गठन किया था. कमीशन ने अपनी रिपोर्ट (Chandiwal Commission report) आज (26 अप्रैल, मंगलवार) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को सौंप दी है. चांदीवाल कमीशन ने यह रिपोर्ट पहले गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को सौंपी. गृहमंत्री ने फिर यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सुपुर्द कर दी. सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि चांदीवाल कमीशन की रिपोर्ट में मुंबई के पूर्व पुलिस कमीश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) के आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है. इस रिपोर्ट में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh)को क्लीन चिट दिया गया है.

मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए सभी आरोपों को रिपोर्ट में झूठा और बेबुनियाद बताया गया है. यानी चांदीवाल कमीशन की रिपोर्ट फिलहाल अनिल देशमुख के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर लेकर आई है.

परमबीर सिंह ने लेटर बम डाल कर अनिल देशमुख को मुश्किल में डाला था

मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह सीएम उद्धव ठाकरे को लेटर लिख कर यह आरोप लगाया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल मुंबई के बार और रेस्टोरेंट से 100 करोड़ की वसूली के लिए कर रहे हैं. परमबीर सिंह के इस लेटर बम से खलबली मच गई थी. आरोप यह था कि मुंबई के 1750 बार और रेस्टोरेंट से इतनी रकम की वसूली की जा रही थी. इस काम में सचिन वाजे समेत कई पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. इस आरोप के बाद अनिल देशमुख मुश्किलों में घिर गए. उन्हें गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस केस की जांच शुरू कर दी. जब इस केस की जांच शुरू हुई तो मनी लॉन्ड्रिंग के और भी केस खुलते चले गए. ऐसे में एक और केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की भी एंट्री हो गई. अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर छापे पड़े और फिर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल देशमुख मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने किया था कमीशन का गठन, 100 करोड़ की वसूली का करना था इनवेस्टिगेशन

इस मामले की जांच के लिए फिर राज्य सरकार ने भी एक जांच कमीशन का गठन किया. निवृत्त न्यायाधीश के यू चांदीवाल की अध्यक्षता में जांच शुरू की गई. जांच में परमबीर सिंह से भी पूछताछ की गई.अब इसकी जांच पूरी हो गई है और चांदीवाल कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सीएम उद्धव ठाकरे को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अनिल देशमुख को क्लीन चिट दी गई है.

Leave a Comment