आसमान से बरस रही है आग. अप्रैल की इस गर्मी (Heat Wave) ने महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD Orange Alert) के मुताबिक अन्य राज्यों के अलावा खास तौर से महाराष्ट्र के विदर्भ (Vidarbha in maharashtra) क्षेत्र में अगले चार दिन तापमान (Temperature)और बढ़ने वाला है. अगले चार दिनों के लिए विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विदर्भ के चार शहरों (अकोला, चंद्रपुर, वर्धा, यवतमाल) में अगले चार दिनों तक जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है. मई के मध्य में जितनी गर्मी पड़ा करती थी, उतनी अप्रैल महीने में ही पड़ रही है. विदर्भ के अलावा मराठवाडा में भी इसी तरह तेज तापमान और गर्मी बढ़ने की आशंका जताई गई है. मुंबई का तापमान भी अगले कुछ दिनों तक 37 या इससे ज्यादा रहने वाला है.
फिलहाल महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार चला गया है. विदर्भ की बात करें तो नागपुर में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस, यवतमाल में तापमान में 44.7 डिग्री सेल्सियस, अमरावती में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंद्रपुर ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. यहां तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 2 मई तक विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र का विदर्भ क्षेत्र तप रहा है, IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
28 April: पुढील ५ दिवस विदर्भात उष्णतेची लाट येण्याची शक्यता. या काळात ३० एप्रिल ते २ मे या कालावधीत विदर्भातील काही भागात उष्णतेच्या तीव्र लाटा येण्याची शक्यता.
आज दक्षिण मध्य महाराष्ट्र,दक्षिण कोकणच्या काही भागात मेघगर्जनेची शक्यता
Pl follow Heatwave guidelines@CMOMaharashtra pic.twitter.com/CNUIVZxhmb
— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) April 28, 2022
ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार, विदर्भ के जिलों में तापमान 44 के पार
मौसम विभाग के पुणे विभाग के प्रमुख के.एस.होसालिकर ने महाराष्ट्र और देश के मध्य भाग में पांच दिनों तक बेहद ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. खास कर दोपहर के वक्त घर या ऑफिस में ही रहने को कहा गया है. 30 अप्रैल से 2 मई तक जबर्दस्त हीट वेव आने का अनुमान जताया गया है. महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 केे पार चला गया है जबकि अलग से विदर्भ क्षेत्र की बात करें तो यह 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
विदर्भ में आज का तापमान
अकोला- 45.4 डिग्री सेल्सियस
अमरावती- 44.4 डिग्री सेल्सियस
बुलढाणा- 42.3 डिग्री सेल्सियस
ब्रह्मपुरी- 45.2 डिग्री सेल्सियस
चंद्रपुर- 45.8 डिग्री सेल्सियस
गढ़चिरोली- 42.8 डिग्री सेल्सियस
गोंदिया- 43.5 डिग्री सेल्सियस
नागपुर- 44.3 डिग्री सेल्सियस
वर्धा- 45.1 डिग्री सेल्सियस
वाशिम- 43.0 डिग्री सेल्सियस
यवतमाल- 44.7 डिग्री सेल्सियस
लू और हीट वेव में फर्क क्या है?
जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा या औसत से 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान ज्यादा हो तो उसे लू चलना कहा जाता है. लेकिन जब तापमान औसत से 6.4 डिग्री से ज्यादा हो तो उसे एक्स्ट्रीम हीट वेव कहा जाता है.