City Headlines

Home Uncategorized मरकजी चांद कमेटियों ने किया ऐलान, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

मरकजी चांद कमेटियों ने किया ऐलान, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

by City Headline

लखनऊ

रविवार की शाम से ही मौलाना चांद के दीदार के लिए आसमान की ओर से टकटकी लगाए देख रहे थे। हर कोई खुले आसमान में चांद की एक झलक पाने को बेकरार था। मरकजी चांद कमेटियों ने जब देर शाम चांद न दिखने का ऐलान किया तो एक ओर से रोजेदारों में ईद न होने की उदासी दिखी।

वहीं दूसरी ओर 30वें रोजे पर एक दिन और अल्लाह की इबादत करने का मौका मिलने की खुशी थी। 30 दिन का रोजा रहने का मौका मिलने पर रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि रविवार को चांद नहीं दिखाई दिया जिसकी वजह से ईद अब मंगलवार को होगी। ऐसे में रोजेदार 30वां रोजा सोमवार को भी रख सकेंगे।

मौलाना ने नमाज के साथ ही अमन की दुआ करने की अपील की है। शिया धर्म गुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने देर शाम चांद न दिखाई देने और मंगलवार को ईद होने की घोषणा की। वहीं पुराने लखनऊ और अमीनाबाद सहित सभी बाजारों में ईद की खरीदारी शुरू हो गई। सोमवार को भी खरीदारी होगी।

Leave a Comment