City Headlines

Home Uncategorized भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का मायावती पर हमला, कहा- बहुजन समाज को बहन जी ने बीजेपी के हाथों बेच दिया

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का मायावती पर हमला, कहा- बहुजन समाज को बहन जी ने बीजेपी के हाथों बेच दिया

by

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) ने झारखंड (Jharkhand) के मेदिनीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर बहुजन समाज को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हाथों बेचने का इल्जाम लगाया है. इतना ही नहीं चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने भाई-भतीजे और संपत्ति को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आत्मसमर्पण कर दलित समाज के साथ विश्वासघात किया है. इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि मायावती के कार्यों से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को काफी नुकसान पहुंचा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मायावती के घुटने टेकने के वजह से आज देश का हर नागरिक दो लाख रुपये का विदेशी कर्जदार है.

आजाद ने कहा उनका झारखंड के पलामू, गढवा और लातेहार जिले का दौरा करने का उद्देश्य बहुजन समाज को उनके हक और अधिकार के लिए ना सिर्फ जागरूक करना है, बल्कि संगठित भी करना है. उन्होंने कहा संगठित होकर ही देश में फांसीवादी शक्तियों से मुकाबला किया जा सकता है.

हर सरकार ने बहुजन समाज और दलित को दबाने का कार्य किया

झारखंड के मुख्यमंत्री के कार्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यूपीए और एनडीए दोनों सरकारों ने बहुजन समाज और दलित को दबाने का कार्य किया है. इससे पहले भीम आर्मी प्रमुख खुले वाहन में सवार होकर अंबेडकर पार्क पहुंचे, यहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बताया कि उनके कार्यक्रम को असफल करने के लिए ही लातेहार में उनके भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम को पुलिस गिरफ्तार किया है.

किसी भी कीमत पर देश के संविधान को मिटाने नहीं दिया जाएगा

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़कर ही वास्तविक अधिकार मिल सकता है. वे मंगलवार को रांची से गढ़वा जाने के क्रम में सतबरवा काली मंदिर के निकट एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले जय भीम के नारों और फूल मालाओं से भीम आर्मी के राष्ट्रीय चीफ का जोरदार स्वागत किया गया.

कहा कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए आंदोलन कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार किया जा सकता है. किसी भी कीमत पर देश के संविधान को मिटाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से बहुजन आंदोलन को बढ़ाने के लिए लोगों से शिक्षित, संगठित और संघर्ष की राह को अपनाने पर बल दिया है.

Leave a Comment