City Headlines

Home Crime भिनगा: नौकर ने की व्यापारी के पत्नी की हत्या, पैसे के लालच में दिया घटना को अंजाम

भिनगा: नौकर ने की व्यापारी के पत्नी की हत्या, पैसे के लालच में दिया घटना को अंजाम

by City Headline

श्रावस्ती

भिनगा नगर में रविवार को सरेआम हुई व्यापारी के पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पैसों की वसूली करने वाले घर के नौकर ने ही रुपयों के लालच में चाकू से हमला कर हत्या की थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित नेपाल राष्ट्र भागने के फिराक में था। इससे पहले पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। कत्ल वाले चाकू भी बरामद किया गया है।

बुधवार को हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि भिनगा क्षेत्र के चितईपुर के उदईपुर गांव निवासी दीपू मिश्र व्यापारी अरुण प्रकाश आर्य के यहां कई वर्षों से रह रहा था। बाजार से पैसा वसूली का कार्य करता था। 24 अप्रैल को व्यापारी की पत्नी ममता घर में अकेली थी। आरापित ने पैसे के लालच में महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया।

हत्या करने के बाद घर में रखे 1 लाख 54 हजार 460 रुपये लेकर वह फरार हो गया। बता दें कि आरोपित नशे का आदी है। आपराधिक मामलों में पहले भी वह जेल जा चुका है। इस मामले का खुलासा करने के लिए भिनगा कोतवाली की पुलिस टीम के साथ क्राइम ब्रांच को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी दी गई थी। मजबूत साक्ष्य मिलने के बाद टीम ने भिनगा-सिरसिया मार्ग पर अंटा तिराहे के पास से हत्यारे को दबोच लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकर कर लिया। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, हत्या करते समय पहने हुए वस्त्र(रक्त रंजित शर्ट व लोवर) तथा लूटे गए रुपये बरामद किया गया है। घटना का सफल अनावरण करने व आरोपित की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।

घटना का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक रामपाल यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शशि शेखर जरोरा, आरक्षी भगवती प्रसाद, जलालुद्दीन, रामकुमार, सरोज कुमार, स्वाट टीम के आरक्षी कुलदीप गुप्ता, दिलीप कुमार, रमाकांता नायक व सर्विलांस सेल के अभिषेक सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment