City Headlines

Home Business भारतीय सेना का होगा आधुनिकरण, पुरानी 105MM/37 बंदूकें होंगी रिप्लेस

भारतीय सेना का होगा आधुनिकरण, पुरानी 105MM/37 बंदूकें होंगी रिप्लेस

by City Headline

भारतीय सेना अपने आधुनिकरण के दौर से गुजर रही है। चीन और पाकिस्तान से लगने वाली अपनी सीमा, पहाड़ी इलाकों व हाई ऑल्टीट्यूड एरिया में तैनाती के लिए नई तोप की भारतीय सेना खरीद कर रही है।

रक्षा मंत्रालय ने 105MM/37 कैलिबर माउंटेड गन सिस्टम की खरीद के लिए लिए RFI यानी रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन जारी की है। किसी भी सैन्य उपकरण की खरीद के लिए यह पहला चरण होता है। रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की जरूरतों को बताया है। जो भी कंपनियां भारतीय सेना की जरूरतों पूरा कर सकती हैं, वे इस आरएफआई के आधार पर अप्लाई करेंगी।

इस आरएफआई में जो मुख्य जरूरतें बताई गई हैं, उसमें एक यह है कि गन ट्रायल के दौरान सभी तरह के गोला-बारूद फायर कर सके, जो कि इस वक्त इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। यह गन सिस्टम नॉर्दर्न बॉर्डर के पहाड़ों और हाई ऑल्टीट्यूड एरिया में तैनात करने और इस्तेमाल करने के लिए सक्षम होना चाहिए. दिन और रात में काम करने के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम होना चाहिए।

Leave a Comment