City Headlines

Home Crime भाई के बेटे के नाम कराना चाहती थी जमीन, नाराज होकर फंदे से झूल गईं मां-बेटी; घरवालों के उड़े होश

भाई के बेटे के नाम कराना चाहती थी जमीन, नाराज होकर फंदे से झूल गईं मां-बेटी; घरवालों के उड़े होश

एटा में बुधवार को एक घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी के शव फंदे से लटकते हुए मिले। घरवालों ने देखा तो रोने बिलखने लग गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है

by Kajal Tiwari

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में आज एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां बेटी के एक ही कमरे में पंखे से लटके हुए शव मिले हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पंचनामा भरवाया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

घटना एटा जनपद के थाना निधौली कलां के ग्राम जमालपुर की है। यहां आज मां-बेटी के एक ही कमरे में दो अलग-अलग पंखों पर शव लटके मिले हैं। 34 वर्षीय रीना यादव के 4 बेटियां थीं, उसका कोई बेटा नहीं था। वह अपने भाई के बेटे को गोद लेकर अपने ससुर के नाम की जमीन को उस बेटे के नाम करना चाहती थी जिसका उसके पति दयाशंकर द्वारा विरोध किया जा रहा था। दयाशंकर का कहना था कि जब जमीन मेरे नाम आ जाएगी तब कर देंगे। इसी बात पर पति पत्नी में विवाद चल रहा था |

2006 में हुई थी रीना की शादी

बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर आज दयाशंकर की पत्नी रीना यादव ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री डॉली यादव के साथ मिलकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रीना की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए वह भी चुप्पी साधे है। दोनों की एक साथ मौत पर कुछ नही बोल रहे।

घटना की सूचना इलाके की पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां-बेटी के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में जांच करने की बात भी पुलिस की ओर से की जा रही है।