City Headlines

Home Uncategorized भरी अदालत में Johnny Depp की उड़ी हंसी, कोर्ट में अपनी फिल्मों के ही नाम भूल गए हॉलीवुड एक्टर

भरी अदालत में Johnny Depp की उड़ी हंसी, कोर्ट में अपनी फिल्मों के ही नाम भूल गए हॉलीवुड एक्टर

by

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंबर हर्ड (Amber Heard) ने एक्स-हसबेंड जॉनी डेप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते वह कानूनी पचड़ों में फंसे नजर आ रहे हैं. हालांकि जॉनी डेप (Johnny Depp) ने उन पर मानहानी का केस ठोका था. मामला वर्जिनीया कोर्ट (Virginia Court) में चल रहा है. ऐसे में जॉन और एंबर (Johnny-Amber Dispute) दोनों को ही कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया. जहां एक्टर जॉनी डेप से कुछ सवाल किए गए. इस दौरान एक्टर से उनकी फिल्मों के नामों को लेकर जब सवाल पूछा गया तो जॉनी डेप अचानक चुप हो गए, इसके बाद वह अपनी ही फिल्मों के नाम भूल गए. जॉनी डेप के इस रिस्पॉन्स ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया.

जज के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए हॉलीवुड एक्टर

दरअसल जॉनी डेप से उनकी फिल्मों का नाम पूछा गया था, तो एक्टर सोच में पड़ गए औऱ सिर्फ एक ही फिल्म का नाम लेने लगे- अलाइस इन वंडरलैंड. इसके अलावा उन्हें और कोई फिल्म याद ही नहीं आई. इस दौरान उन्होंने कोर्ट में कहा- ‘मैं अपनी फिल्मों का नाम बताने में काफी बुरा हूं. मुझे इसके लिए माफ कीजिएगा. मैं असल में वो फिल्में देखता ही नहीं हूं. फिल्में न देखना ही मुझे ज्यादा पसंद है. वैसे आपका सवाल क्या था?’ एक्टर की इन बातों को सुन कर वहां मौजूद लोग उनपर हंसने लगे. ऐसे में जज ने ऑर्डर-ऑर्डर कर लोगों को चुप कराया. इस दौरान जज उन्हें धमकाते हुए बोले कि हल्ला न मचाएं नहीं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

टेस्टिमोनी पूरी नहीं कर पाए एक्टर

ऐसे में मानहानि के केस में वह टेस्टिमोनी पूरी नहीं कर पाए. बता दें, कि एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था. बता दें, कोर्ट में इस दौरान एक रिकॉर्डिंग भी पेश की गई जिसमें एंबर औऱ जॉनी के बीच की कुछ बातें रिकॉर्ड में थीं, वह जज के आगे पेश की गईं.

बतादें, हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस एंबर हर्ड के बीच कानूनी विवाद काफी समय से चला आ रहा है. उनकी एक्स वाइफ ने जॉनी पर मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं. ऐसे में जॉनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसकी सुनवाई लगातार यूएस में चल रही है.

इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान भी जॉनी से कोर्ट रूम में कई बड़े सवाल किए गए थे. जिसमें उनकी पत्नी के वकील ने एक्टर जॉनी से ड्रग्स, शारीरिक प्रताड़ना और गाली गलौच जैसे कई आरोपों पर सवाल किए. हॉलीवुड मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार ये बहस काफी चली थी.

Leave a Comment