City Headlines

Home Uncategorized ब्रिटेन की सेना का बड़ा दावा, 9 मई को ‘विक्ट्री डे’ से पहले यूक्रेन के मारियुपोल पर कब्जा चाहता है रूस, बताई इसके पीछे की वजह

ब्रिटेन की सेना का बड़ा दावा, 9 मई को ‘विक्ट्री डे’ से पहले यूक्रेन के मारियुपोल पर कब्जा चाहता है रूस, बताई इसके पीछे की वजह

by

ब्रिटेन की सेना का मानना है कि रूस अपने विजय दिवस (Russia Victory Day) से पहले यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल और इस्पात संयंत्र को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत से ही ब्रिटेन (Britain) रोजाना सार्वजनिक रूप से खुफिया रिपोर्ट जारी करता रहा है. मारियुपोल (Mariupol City) में अजोवस्तल इस्पात संयंत्र क्षेत्र में कई सप्ताह से लड़ाई जारी है, जहां रूसी बमबारी से बचने के लिए यूक्रेन के सैनिकों और आम नागरिकों ने भूमिगत सुरंगों में डेरा डाला हुआ है.

ब्रिटेन की सेना ने कहा, रूस ने अजोवस्तल इस्पात संयंत्र और मारियुपोल पर कब्जा करने के प्रयास फिर तेज कर दिए हैं, जो नौ मई को विजय दिवस से पहले एक बड़ी उपलब्धि और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन में एक प्रतीकात्मक सफलता की इच्छा से जुड़ा है. रूस द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर तत्कालीन सोवियत संघ की जीत की तारीख नौ मई को अपना विजय दिवस मनाता है. रूस ने इस देश में लड़ाई को और तेज कर दिया है. दोनों ही देशों के बीच 24 फरवरी से लड़ाई चल रही है.

गुतारेस ने युद्ध समाप्त करने को कहा

इससे पहले खबर आई थी कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनिया से एकजुट होकर यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने का आह्वान किया है. उन्होंने यूक्रेन युद्ध को मूर्खतापूर्ण, क्रूर और दुनिया को असीमित नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया. गुतारेस ने कहा कि एक दिन का संघर्ष-विराम भी दर्जनों नागरिकों को मौत के मुंह में जाने और घायल होने से रोकेगा और हजारों अन्य लोग युद्ध-प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकल सकेंगे. गुतारेस ने यूक्रेन में नागरिकों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के साथ हुई उनकी हालिया बैठकों के बारे में बताया, जिसके कारण इस सप्ताह मारियुपोल और उसके अजोवस्तल इस्पात संयंत्र से दो निकासी अभियानों को अंजाम देना संभव हो पाया.

गुतारेस ने क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के मुताबिक, पुतिन से मुलाकात में उन्होंने दो टूक कहा कि यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को का युद्ध देश की क्षेत्रीय अखंडता और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है और इसे न सिर्फ यूक्रेन, बल्कि रूस और दुनियाभर के लोगों की भलाई के लिए खत्म होना चाहिए. गुतारेस के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई बैठकों में उन्होंने वैश्विक बाजार में खाद्य वस्तुओं और उर्जा संसाधनों का मुक्त प्रवाह बहाल किए जाने की अहमियत पर भी ध्यान केंद्रित किया.

Leave a Comment