City Headlines

Home Uncategorized बॉलीवुड हिंदी और साउथ की फिल्में फ्री देखने के लिए ये ऐप्स हैं शानदार, नहीं लगेगा एक भी पैसा!

बॉलीवुड हिंदी और साउथ की फिल्में फ्री देखने के लिए ये ऐप्स हैं शानदार, नहीं लगेगा एक भी पैसा!

by

कोरोना के दौर में OTT प्लेटफॉर्म पर हर दिन कोई न कोई फिल्म और वेबसीरीज (Web Series) होती है. लेकिन कई ऐप्स ऐसे हैं, जिन पर सब्सक्रिप्शन (Subscription) लेने के बाद ही आप कंटेंट देख सकते हैं. बावजूद इसके कई ऐप्स ऐसी भी हैं, जहां आप फ्री हिंदी फिल्में, साउथ की फिल्में, वेबसीरीज और शो देख सकते हैं. आप बिना एक रुपए खर्च किए सीधे ऐप्स खोलकर इन ऐप्स पर फिल्में देख सकते हैं. जानिए कौन सी हैं वो एंड्रॉयड ऐप्स जहां आप हिंदी, तेलुगु, बंगाली, तमिल, कन्नड़, पंजाबी और अन्य भाषाओं की फिल्में देख सकते हैं.

1. VideoBuddy

ये एक एंड्रॉयड ऐप है जहां आप फिल्में, सीरीज, म्यूजिक और टीवी शो देख सकते हैं. सिर्फ इंडिया की नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्में भी आप देख सकते हैं. इनका प्रमुख फोकस भारतीय कंटेंट पर है. इस पर आप ऑनलाइन फिल्मों के साथ साथ एक क्लिप पर HD में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. सभी मेजर कैटेगरी को नेविगेशन बार के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. ये यू-ट्यूब डाउनलोडर है.

2. MX Player

ओटीटी प्लेटफॉर्म में एमएक्स प्लेयर एक जाना माना नाम है. इस पर कई अच्छी फिल्मों के साथ साथ ऑरिजिनल वेबसीरीज, अन्य भाषाओं में फिल्में देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म पर दर्शक फ्री में सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं. इसकी खासियतों में से क्लीन इंटरफेस, लाइव टीवी और दूसरी सुविधाएं हैं.

3. Oreo TV

लेटेस्ट फिल्मों के लिए Oreo TV ओटीटी प्लेटफॉर्म एक शानदार ऑप्शन है. शानदार UI वाला ये ऐप काफी बढ़िया दिखता है. इस ऐप पर आप बॉलीवुड, टॉलीवुड, हॉलीवुड और डब फिल्मों का शानदार कलेक्शन है. यूजर इस ऐप पर फिल्में स्ट्रिमिंग के साथ साथ डाउलनोड भी कर सकता है.

4. MovieHD

HD सिनेमा और स्काई HD की टीम आपके लिए MovieHD प्लेटफॉर्म लेकर आई है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको फिल्में और टीवी शो देखने को मिलेंगे. ये ऐप मुख्य तौर पर एंड्रॉयड पर फ्री फिल्में देखने के लिए बनाई गई है. इस ऐप के लिए किसी सब्सक्रिप्शन और साइन अप्स की जरूरत नहीं है. आप फ्री में फिल्म और टीवी शो का आनंद उठा सकते हैं. इस ऐप में आपको सबटाइलटल्स मिलते हैं. आप ऐड फ्री कंटेंट देख सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. आप मूवी के जॉनर, साल, रेटिंग और टाइप से फिल्टर कर सकते हैं.

5. जियो सिनेमा

ओटीटी प्लेटफॉर्म में जियो सिनेमा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाना वाला ऐप है. इस एंड्रॉयड ऐप पर आप बॉलीवुड की नई से नई फिल्में देख सकते हैं. जियो पर आप फिल्में, टीवी शो और प्रोग्राम देख सकते हैं. आपको 10 जॉनर और 15 भाषाओं में कंटेंट देखने को मिलेगा. नई फिल्में और टीवी शो इस पर आता रहता है. फ्री फिल्में देखने का ये शानदार विकल्प है.

Leave a Comment