City Headlines

Home » बैतूल संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में उम्मीदवारी लड़ रहे अशोक भलावी का हार्ट अटैक से हुआ

बैतूल संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में उम्मीदवारी लड़ रहे अशोक भलावी का हार्ट अटैक से हुआ

बैतूल संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में उम्मीदवारी लड़ रहे अशोक भलावी को मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निवास स्थान सोहागपुर गाँव, जो बैतूल से 14 किलोमीटर दूर है, में ये दुखद घटना हुई। दोपहर के लगभग दो बजे, अचानक सीने में दर्द महसूस होने पर उनके परिजन ने उन्हें निजी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहाँ उनके इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।

by Nikhil

बैतूल संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक भलावी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके गांव सोहागपुर से लगभग 14 किलोमीटर दूर, उन्हें दोपहर के करीब दो बजे सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल ले जाया। मगर उनकी मौत का अधिकारिक घोषणा हुई।

मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के बैतूल लोकसभा सीट के प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया। पिछले चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट पर प्रतिस्पर्धा की थी। भलावी गांव सोहागपुर के निवासी थे और उनका पेशा सब्जी व्यापारी था। वे बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके थे। उनके चार बेटे भी हैं।

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग को इस मामले की रिपोर्ट भेजी है और मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी।

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, अगर किसी प्रत्याशी की मौत हो जाती है तो मतदान स्थगित किया जाता है और नई तारीख का निर्धारण किया जाता है।

बैतूल सीट का इतिहास इसकी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। इस सीट पर पहला चुनाव 1951 में हुआ था और उसके बाद से इसका चुनावी माहौल निरंतर बदलता रहा है। कांग्रेस, भारतीय लोकदल, और बीजेपी जैसी पार्टियाँ इस सीट पर अपनी राजनीतिक जद्दोजहद चला रही हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.