City Headlines

Home » बुंदेलखंड में और चढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने दी इन शहरों में लू और आंधी की चेतावनी

बुंदेलखंड में और चढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने दी इन शहरों में लू और आंधी की चेतावनी

by Nikhil

यूपी में गर्मी चरम पर है। इस बीच कहीं पर हुई हल्की बारिश या आंधी ने कुछ राहत तो दी लेकिन यह स्थायी नहीं होगी। बुंदेलखंड और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इससे उलट पूर्वी शहरों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने, कुछ हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के अनुकूल सिस्टम भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया है।

बृहस्पतिवार को भी बुंदेलखंड में ही लू का असर रहा। उरई में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहा और रात का तापमान 28.2 डिग्री रहा। यहां पर लू ने लोगों को भीषण गर्मी का अहसास कराया। जबकि झांसी में दिन का पारा बुधवार के 45 डिग्री से गिरकर 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं रहा।

आंचलिक मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। इस कारण धूप की तल्खी कुछ कम है। साथ ही तेज हवा चलने से भी राहत है।

कुछ शहरों का हाल, जहां गिरा पारा

शहर बुधवार बृहस्पतिवार
हरदोई 40 38.5
कानपुर 41.6 39.7
गोरखपुर 38.2  34.3
वाराणसी 39.6 35.7
बलिया 38.0 36.5
बहराइच 40.4 38.6
प्रयागराज 41.4 37.4
सुल्तानपुर 40.6 36.9
लखनऊ 39.3 37.4

यहां मौसम में बदलाव का ज्यादा दिखेगा असर :-

लू का ऑरेंज अलर्टः इटावा, जालौन, महोबा, झांसी,ललितपुर व आसपास भीषण लू की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

लू का येलो अलर्टः हमीरपुर व आसपास

आंधी से प्रभावित होने वाले शहरः मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.