City Headlines

Home Uncategorized बिहार NDA में सब ठीक नहीं’ के बीच सुशील मोदी ने कहा- 2025 तक नीतीश कुमार रहेंगे CM; बदलने की बात करने वाले कर रहे थेथरोलॉजी

बिहार NDA में सब ठीक नहीं’ के बीच सुशील मोदी ने कहा- 2025 तक नीतीश कुमार रहेंगे CM; बदलने की बात करने वाले कर रहे थेथरोलॉजी

by

बिहार एनडीए (Bihar nda) में सबठीक नहीं है. नीतीश कुमार (Nitish kumar) सीएम पद से हटाए जा सकते हैं. बिहार एनडीए में लगातार हो रही बयानबाजी के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि 2025 तक नीतीश कुमार सीएम रहेंगे. बदलने की बात करने वाले थेथरलॉजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ही 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे. इसमें किंतु-परंतु का सवाल कहीं नहीं है. सुशील मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये कौन लोग हैं जो थेथरोलॉजी कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को हटाकर बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनायेगी.

शुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार के सीएम रहने का समर्थन किया, साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से एकबार फिर बोचहां उपचुनाव का भी मुद्दा उठाया

मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी

जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलाजी है कि भाजपा बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है।

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022

सुशील मोदी ने ट्वीट किया- ट्विटर पर सुशील मोदी ने लिखा है जब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलॉजी है कि बीजेपी बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है. मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस शरारत का कुछ असर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव पर भी पड़ा होगा.

शाह के दौरे से पहले सुशील हुए थे सक्रिय

इससे पहले सुशील मोदी ने अमित शाह के बिहार दौरे से पहले अपनी ही पार्टी पर ट्वीट कर हमला बोला था. बोचहा विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए विधायकों-मंत्रियों ने जनता से सम्पर्क किया था। पूरी ताकत लगायी गई थी. सरकार ने भी सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये और सबका विश्वास जीतने की कोशिश की.इसके बाद भी एनडीए के मजबूत जनाधार अतिपिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित था

एनडीए में तालमेल की कमी-मोदी

सुशील मोदी ने ट्वीट किया था बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव और विधानसभा की बोचहा सीट पर उपचुनाव में एनडीए के घटक दलों के बीच 2019 जैसा तालमेल क्यों नहीं रहा, इसकी भी समीक्षा होगी. अगले संसदीय और विधानसभा चुनाव में अभी इतना वक्त है कि हम सारी कमजोरियों और शिकायतों को दूर कर सकें

तीन और ट्वीट किए

इसके साथ उन्होंने तीन और ट्वीट किए-बोचहा विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए विधायकों-मंत्रियों ने जनता से सम्पर्क किया था। पूरी ताकत लगायी गई थी. सरकार ने भी सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये और सबका विश्वास जीतने की कोशिश की.इसके बाद भी एनडीए के मजबूत जनाधार अतिपिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित था.

Leave a Comment