City Headlines

Home Uncategorized बिहार: मंदिर-मस्जिद से हटेंगें लाउडस्पीकर, मंत्री जनक राम बोले- कानून से बड़ा नहीं है धर्म

बिहार: मंदिर-मस्जिद से हटेंगें लाउडस्पीकर, मंत्री जनक राम बोले- कानून से बड़ा नहीं है धर्म

by City Headline

बिहार में मंत्री जनक राम ने मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कहा है कि कानून से बड़ा धर्म नहीं है। कानून से देश और प्रदेश चलता है। उत्तर प्रदेश में ये कानून लागू हुआ है तो इसका असर बिहार में भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में ये कानून आया तो यहां से भी हटेगा।

इस बात पर केंद्र के नेता और राज्य के नेता और मुख्यमंत्री आपस में मिलकर बातचीत करेंगे क्योंकि, ध्वनि प्रदूषण से बचने का यही उपाय है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दावत ए इफ्तार के बहाने पिछले 7 दिनों में दो बार साथ आए। कल जेडीयू के दावत ए इफ्तार में तेजस्वी को गाड़ी तक छोड़ने पहुंचे सीएम नीतीश तो सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई।

राजद और जेडीयू एक साथ फिर से हो जाएगी। इसकी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी। क्या बिहार में फिर से नया समीकरण बनेगा। राजद के कई नेता सीएम नीतीश को आमंत्रण तक देने लगे थे कि महागठबंधन में स्वागत है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कह दिया था कि सीएम नीतीश अगर आना चाहते हैं तो आ सकते हैं।

Leave a Comment