City Headlines

Home Uncategorized बिहार के बक्सर में गंगा नदी में मिले पांच शव, आसपास के इलाके में हड़कंप

बिहार के बक्सर में गंगा नदी में मिले पांच शव, आसपास के इलाके में हड़कंप

by

बिहार के बक्सर (Bihar Buxar) में गंगा नदी में एक साथ पांच लोगों का शव मिले हैं. यहां रामरेखा घाट के पास से बुधवार को एक साथ पांच शव मिले हैं. एक साथ पांच शवों के मिलने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. तो वहीं स्थानीय लोगों में इससे दहशत का माहौल है. पांच शवों में तीन पुरुष और दो महिलाओं के है. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा रामरेखा घाट पहुंचे और आनन-फानन में शवों को डिस्पोज कराया.
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. गंगा में एक साथ पांच शव कहां से आए यह अभी पहेली बनी हुई है. बता दें कि पिछले साल कोरोना के समय मई महीने में घाट पर गंगा से एक साथ कई शव मिलने से हड़कंप मच गया था.

कोरान काल में भी दिखी थी भयावह तस्वीर

2021 में कोरोना काल में दूसरी लहर के दौरान बक्सर के चौसा महादेवा गंगा घाट से एक साथ सैकड़ों शव मिले थे. तब जिला प्रशासन ने महादेवा घाट पर ही गड्ढे खोदकर सभी शवों को जेसीबी की मदद से दफना दिया था. वहीं, एक बार फिर बक्सर में गंगा नदी से पांच शव मिलने से शहर में चर्चा का बाजार गर्म है. लोगों में एक बार फिर पिछले कोरोना काल का भय सताने लगा है.

प्रशासन कह रही जांच की बात

वहीं शव मिलने के बाद प्रशासन जांच की बात कह रही है. SDO धीरेंद्र मिश्रा ने कहा है कि आशंका है कि शव यूपी से बह कर आएं हैं. शव तो गोताखोंरों की सहायता से निकलवाने के बाद नके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है. इस मामले में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है. तो वहीं यूपी सरकार से भी बात की जाएगी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कुछ लोग पुरानी मान्यताओं के अनुसार, मृत शव जलाते नहीं है बल्कि गंगा में प्रवाहित कर देते हैं. लोगों के इस कृत्य की वजह से गंगा प्रदूषित हो रही है.

Leave a Comment