City Headlines

Home Uncategorized बिहार की राजनीति में PK की पॉलिटिकल एंट्री का चिराग ने किया स्वागत, कहा-बिहार की राजनीति को अच्छे लोग की जरूरत, होगा गठबंधन

बिहार की राजनीति में PK की पॉलिटिकल एंट्री का चिराग ने किया स्वागत, कहा-बिहार की राजनीति को अच्छे लोग की जरूरत, होगा गठबंधन

by

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के राजनीति में आने और बिहार से इसकी शुरूआत करने के ऐलान का चिराग पासवान ने स्वागत किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के लिए पीके नया चेहरा नहीं हैं. वह मेरे पुराने मित्र हैं. पीके ने बिहार में वर्ष 2015 में नीतीश-लालू की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी, बिहार की राजनीति में उनका स्वागत है. चिराग ने प्रशांत किशोर की तरीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कई पार्टियों को जीत दिलाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी रहे है. उन्हें सत्ता दिलायी. महागठबंधन को बिहार में जिताया. कहा कि अच्छे लोग राजनीति में आएंगे तो देश और राज्य का विकास होगा

इसके साथ ही एलजेपी (R) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि जो बिहार के तहत आएगा उससे हमारा गठबंधन होगा

‘बिहार एनडीए में सब ठीक नहीं’

चिराग ने कहा कि वह आगामी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उनका अगला लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है. बिहार में अभी उनका किसी पार्टी से गठबंधन नहीं है. लेकिन चुनाव के पूर्व उनकी पार्टी बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की नीति वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. तो वहीं बिहार में लाउडस्पीकर विवाद पर चिराग पासवान ने कहा कि जब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार है तो फिर बीजेपी यहां लाउडस्पीकर का मुद्दा क्यों उछाल रही है? जबकि मुख्यमंत्री ने इसे फालतू बता दिया है

बिहार में मध्यावधि चुनाव-चिराग

इसके साथ ही चिराग पासवान ने एकबार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिहार में विकास नहीं हो रहा है. पुल-पुलिया टूट रहा है. हल्की हवा पुल को उखाड़ देती है. भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी को ज्यादा मोह है. कुर्सी बचाने के लिए वे लगातार जुगत बनाए रखते हैं. एनडीए में भी सब कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आपसी विरोधाभास में एनडीए की सरकार जाएगी और बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा

राजनीति में आने के पीके ने दिए हैं संकेत

दरअसल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने संकेत दिए हैं कि वह पर्दे के पीछे से नहीं बल्कि सीधे राजनीतिक रूप से सक्रिय होंगे. पीके ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा है कि पिछले 10 साल के अनुभव के बाद अब ‘रियल मास्टर’ यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है. और इसकी शुरुआत बिहार से होगी

Leave a Comment