‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में पहली बार नॉमिनेशन का समय आ चुका है, जिसके लिए दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के बीच एक तीव्र उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस शो के घर में प्रारंभिक दिनों में ही कई विवाद और रोमांच देखने को मिला, जिसने दर्शकों को बंधक बना रखा है। ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड प्रीमियर में होस्ट अनिल कपूर ने 16 कंटेस्टेंट्स का परिचय दिया था। अब ताजा अपडेट है कि घर में पहला नॉमिनेशन टास्क शुरू होने वाला है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने वोट दे रहे हैं। आज के एपिसोड में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का पहला नॉमिनेशन टास्क दिखाया जाएगा, इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है।
मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत बड़े ढेर सारे सरप्राइज के साथ की है। शो के पहले ही दिन से घरवालों के बीच उत्तेजना भरी लड़ाइयां शुरू हो गई हैं, जिसमें नॉमिनेशन टास्क की तैयारी भी जोरों पर है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो के अनुसार, इस नॉमिनेशन टास्क में हर कंटेस्टेंट को दो लोगों की तस्वीरें हटाने के लिए कहा जाएगा, जिन्हें वह नॉमिनेट करना चाहते हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के इस पहले नॉमिनेशन एपिसोड में दर्शकों को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। आगामी हफ्ते में यह देखने को मिलेगा कि कौन सा कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच पाएगा और किसे घर से जाना होगा। इस प्रोमो के अनुसार, सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से खरी-खोटी लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शो में पहले नॉमिनेशन टास्क की तलवार उठी हुई है, जिसका नतीजा दर्शकों को इस हफ्ते के दौरान देखने को मिलेगा।