City Headlines

Home education बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को पदोन्नति से संबंधित आर्थिक मुद्दों में बड़ी राहत देखने को मिली है।

by Mansi Rathi

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को पदोन्नति से संबंधित आर्थिक मुद्दों में बड़ी राहत देखने को मिली है। भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग का कहना था कि शिक्षक अपनी पदोन्नति की‌ तिथि के हिसाब से ही आर्थिक लाभों को पाने के लिए योग्य होंगे। जबकि यूजीसी द्वारा 20 जून 2024 को जारी नोटिस में कहा गया था “कि पात्रता की तिथि को पदोन्नति की तिथि के रूप में बरकरार रखा जाएगा।”

विद्यालय के पीआरओ डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा के प्रयासों के फलस्वरुप विश्वविद्यालय में 100 से अधिक शिक्षकों को कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत उनकी एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर एवं सीनियर प्रोफेसर एचएजी की पात्रता की तिथि के हिसाब से बकाया वेतन एवं एरियर का भुगतान किया जाएगा। इससे पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय, अलीगढ़ विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने इसके संदर्भ में आवेदन किया गया था, जिसे पूर्व में निस्तारित किया जा चुका है। अतः बीबीएयू में जिन‌ शिक्षकों की पदोन्नति किसी कारणवश रुकी हुई है, वह अपनी पात्रता की तिथि के हिसाब से सभी तरह के आर्थिक लाभों को पाने के लिए योग्य हैं।

READ ALSO: उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक भर्ती के लिए शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा, सातवें दिन 150 अभ्यर्थी सफल