City Headlines

Home Uncategorized बलिदानी सुखदेव थापर के पैतृक घर पहुंचे जेपी नड्डा, दी श्रद्धांजलि

बलिदानी सुखदेव थापर के पैतृक घर पहुंचे जेपी नड्डा, दी श्रद्धांजलि

by City Headline

लुधियाना

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लुधियाना के मोहल्ला नौघरा स्थित बलिदानी सुखदेव थापर के पैतृक घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सुखदेव थापर और उनके साथी भगत सिंह और राजगुरु ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया है, वह हमारे लिए प्रेरणादायक है।

देव थापर के निवास पर पहुंचे नड्डा ने कहा कि यहां से प्रेरणा लेकर जा रहा हूं। जिन लोगों ने देश के लिए अपना सबकुछ बलिदान किया है, ईश्वर वही शक्ति हमें दें, ताकि मजबूत राष्ट्र बना सकें। उन्होंने कहा कि कल उनकी जन्मशताब्दी है।

नड्डा ने कहा कि हम प्रण लेते हैं, जो उन्होंने बलिदान दिया, वह वापस नहीं जाएगी। देश को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंकहा कि सुखदेव थापर ट्रस्ट के लोगों से बातचीत की है। उन्हें हर सुविधाएं दी जाएंगी।

Leave a Comment