इस दुनिया में माता-पिता ही ईश्वर का दिया हुआ वो अनमोल तोहफा है जो अपने बच्चों के लिए अपनी जान की गिद्धी तक लगा देती है. खास मां (Mother) उसकी ममता की जितनी मिसाल दी जाए उतनी ही कम है. इंसान हो या जानवर एक मां से ज्यादा अपने बच्चों को कोई प्यार नहीं कर सकता है. अगर बात बच्चों की सुरक्षा की आ जाए तो एक मां-पिता अपनी जान की परवाह किए बगैर खतरे से भिड़ जाते हैं. शायद इसलिए मां-पिता का स्थान भगवान के बराबर होता है. बच्चे पर अगर कोई आंच आ जाए तो वो सारी दुनिया से अकेले ही लड़ लेती है. ये कहावत केवल इंसानों पर ही पशु-पक्षियों पर भी लागू होता है. इसी कड़ी में एक मां मुर्गी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने बच्चों की रक्षा के लिए न सिर्फ शिकारी बाज (Hawk) से भिड़ जाती है.
आप सभी ने बाज को तो जरूर देखा होगा. ये दुनिया के सबसे खतरनाक और शक्तिशाली पक्षियों में से एक हैं. ये मौका पाते ही मछलियां,चूहे,खरगोश, गिलहरी और कम रफ्तार में उड़ने वाले दूसरे पक्षी को अपना शिकार बना लेते हैं. ये अपने ताकत के बदौलत ना सिर्फ आसमान में बल्कि धरती पर भी राज करता है, लेकिन जब इसकी लड़ाई एक मां से होती है तो इसे भी अपने घुटने टेकने ही पड़ते हैं. अब सामने इस वीडियो को ही देख लीजिए, जहां एक बाजमुर्गी के बच्चों पर शिकार के इरादे से अटैक कर देता है, जिसके बाद अपने बच्चों की रक्षा के लिए मुर्गी बाजसे जा भिड़ती है और उसे ऐसा सबक सिखाती है कि वो जिंदगी भर याद रखेगा.
यहां देखिए वीडियो
— إفتراس | prey (@iftirass) May 1, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुर्गी अपने कुछ चुजों के साथ किसी जगह पर घूम रही होती है. चूजों अपनी मस्ती में होते हैं तो वहीं मां इस बात की निगरानी करती है कि कोई हमला न कर दे. इसी दौरान एक बाज की नजर मुर्गी के चूजों पर पड़ जाती है और वह उन पर शिकार करने के लिए दौड़ पड़ती है, फिर क्या था बाज चूजों का शिकार करने के लिए उनपर हमला कर देता है. एक तरफ जहां बाज तेजी से उड़ता हुआ उनकी तरफ आता है, तो वहीं मुर्गी उस पर अपनी चोंच से हमला करती रहती है. इस वीडियो को ट्विटर पर @iftirass नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं.