पश्चिम बंगाल में दो मई को तृणमूल कांग्रेस ‘मां, माटी, मानुष’ दिवस के रूप में पालन करेगी. साल 2021 के विधानसभा चुनावों ( West Bengal Assembly Election2021 ) में ममता बनर्जी ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए 294 सीटों वाली विधानसभा में 215 सीटों पर जीत हासिल की थी और जबकि बीजेपी को मात्र 77 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को विधानसभा चुनाव की जीत की पहली वार्षिकी पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज के दिन को वह ‘मां, माटी, मानुष’ (Maa, Mati, Manush Day) को समर्पित करते हैं और सभी से आह्वान करते हैं कि आज के दिन को मां, माटी, मानुष के दिवस के रूप में पालन किया जाए. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने जय बांग्ला और जय हिंद का नारा भी दिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी ने ममता बनर्जी को करारी चुनौती दी थी, लेकिन ममता बनर्जी ने चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त दी थी. यह चुनाव राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना गया था और इससे ममता बनर्जी का कद काफी बढ़ गया था.
लोकतंत्र में लोगों की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं-बोलीं ममता बनर्जी
আজকের দিনটি আমি মা-মাটি-মানুষের কাছে উৎসর্গ করলাম এবং সকলের কাছে আমার আহ্বান, আজ থেকে এই দিনটি ‘মা-মাটি-মানুষ দিবস’ বলে অভিহিত হোক।
জয় হিন্দ, জয় বাংলা।( ৩/৩)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 2, 2022
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जीत की पहली सालगिरह पर ट्वीट किया, “पिछले साल इसी दिन बंगाल के लोगों ने देश के शासकों के अहंकार के खिलाफ अपना अदम्य साहस दिखाया था. इसलिए मैं उनका आभारी हूं. ‘मां, माटी, मानुष’ ने उस दिन पूरी दुनिया को दिखा दिया कि लोकतंत्र में मनुष्य की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है. हमें एक वास्तविक राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए, क्योंकि हमें कई लड़ाइयां लड़नी और जीतनी हैं. आज का दिन मैं ‘मां, माटी, मानुष’ को समर्पित करती हूं और सभी से मेरा आह्वान है कि आज से इस दिन को ‘मां, माटी, मानुष दिवस’ कहें. जय हिंद, जय बांग्ला.”
2 मई हमेशा रहेगा हमारे दिल में- बोले अभिषेक बनर्जी
2nd May 2021 will always have our heart
Thanking every single person across #Bengal on this day for placing their faith in the #MaaMatiManush government for the third time.
We promise to keep serving you in the best possible way at all times!
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) May 2, 2022
टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया,” 2 मई 2021 हमारे दिल में हमेशा रहेगा. तीसरी बार MaaMatiManush सरकार में विश्वास रखने के लिए इस दिन बंगाल में हर एक व्यक्ति को धन्यवाद. हम हर समय सर्वोत्तम संभव तरीके से आपकी सेवा करने का वादा करते हैं!