City Headlines

Home Uncategorized बंगाल में हत्या पर गरमाई राजनीति, मुर्शिदाबाद में कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े हत्या, शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

बंगाल में हत्या पर गरमाई राजनीति, मुर्शिदाबाद में कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े हत्या, शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

by

पश्चिम बंगाल (West Bengal Crime ) के मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में दिनदहाड़े एक कॉलज छात्रा की हत्या करने का मामला सामने आया है. इससे बंगाल की राजनीति गरमा गई है. हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सुशांत चौधरी को बरहमपुर से हत्या (Berhampore College Girl Murdered) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना की रात को मुर्शिदाबाद की पुलिस उसे समशेरगंज से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक की जांच करना चाहती है. इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (BJP Leader Suvendu Adhikari) ने कॉलेज छात्रा की हत्या के मामले में सीएम ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि उम्मीद है कि सीएम मुर्शिदाबाद में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भेजेंगी.

सूत्रों के मुताबिक प्रेम विवाद के चलते यह वारदात हुई है. मालदा की युवती बरहमपुर के मेस में रहती थी. आरोप है कि हमलावर ने दोपहर के कुछ देर बाद दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी. उधर, मालदा के इंगलिशबाजार में दहशत का माहौल है.

बहरमपुर में कॉलेज छात्रा की हुई दिनदहाड़े हत्या

पुलिस अधीक्षक के सबरी राजकुमार ने बताया कि मृत लड़की मालदा की रहने वाली है. वह बरहमपुर में रहती थी. सोमवार की शाम हुई इस नृशंस घटना के बाद पुलिस जिले में नाका चेकिंग शुरू की. सुशांत चौधरी नाम के युवक को रात 10 बजे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वह पुकुरिया थाने का रहने वाला है. वह क्षेत्र के पीरगंज निवासी है. गौरतलब है कि घटनास्थल से एक बंदूक मिली है. पुलिस प्राथमिक संभवत: यह घटना व्यक्तिगत आक्रोश के कारण हुई है. मृतका बरहमपुर गर्ल्स कॉलेज की बॉटनी की तृतीय वर्ष की छात्रा थी. उन्होंने सोमवार सुबह वीडियो कॉल में अपने पिता से भी बात की थी. वह दोपहर में शॉपिंग मॉल के लिए निकली थी. शाम को मेस के सामने उस पर हमला किया गया.

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी ने मांगा इस्तीफा

Hon’ble CM HM @MamataOfficial, when will you send your “High Level” Fact Finding Team to Berhampore?
Accept responsibility tender your resignation as because law order situation’s in a perpetual free fall since you took over last year.@jdhankhar1#DG @WBPolice@HMOIndia

— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 3, 2022

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, “एक अप्रत्याशित और चौंकाने वाली घटना में कल बरहमपुर गर्ल्स कॉलेज की एक छात्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हमलावर ने उसे कई बार चाकू मारा और उसका गला भी काट दिया. राहगीरों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी. इस भीषण घटना ने जनता, विशेषकर महिलाओं में भय और असुरक्षा पैदा कर दी है.
हथियारों की आसान पहुंच, बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति के साथ, पश्चिम बंगाल में अराजकता की धारणा को चित्रित करती है, जो ऐसे अपराधों को बढ़ावा दे रही है. क्या बंगाल में महिलाएं कभी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी? माननीय सीएम और गृह मंत्री, आप अपनी “हाई लेवल” फैक्ट फाइंडिंग टीम को बरहमपुर कब भेजेंगी? जिम्मेदारी स्वीकार करें और अपना इस्तीफा दें क्योंकि कानून और व्यवस्था की स्थिति हमेशा के लिए मुक्त हो गई है, क्योंकि आपने पिछले साल पदभार संभाला था.”

Leave a Comment