पश्चिम बंगाल (West Bengal) दुर्गापुर में रविवार को स्पाइसजेट का विमान लैंडिंग के दौरान तूफान में फंस गया था. इस दौरान कई यात्री घायल हुए थे. अब इस मामले की जांच एयर सेफ्टी एचएन मिश्रा (Air Safety) HN Mishra करेंगे. हादसे के दौरान कुछ यात्रियों को सिर में चोट आई थी. stitches भी लगे थे. एक यात्री को स्पाइनल इंजरी हुई है. इसमें 3 केबिन क्रू भी घायल हो गए हैं. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट (SpiceJet Accident In Durgapur West Bengal) में सवार 14 यात्री और 3 केबिन क्रू स्टाफ घायल हुए है. इनका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. फ्लाइट के तूफान में फंसने से केबिन में रखा हुआ सामना गिरने लगा, जिससे 40 यात्री घायल हो थे. जानकारी के मुताबिक ये विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंस गया था. लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा विमान एक पल को हवा में ही रुक सा गया था.
इस हादसे को लेकर स्पाइसजेट ने भी बयान जारी किया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा Le कि फ्लाइट संख्या SG-945 ने मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी. ये फ्लाइट तूफान में फंस गई जिसकी वजह से कुछ यात्रियों को चोट आई है.
स्पाइसजेट विमान में सवार थे 185 यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में विमान में 185 यात्री सवार थे. आसमान के बीच में स्पाइसजेट का विमान को एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गया. तेज झटके से कई यात्रियों की सीट बेल्ट टूट गई. सिर पर चोट लगी. इससे कई यात्री घायल हो गए. डॉक्टर सुनंदन बसु फ्लाइट में थे. रविवार को हुई घटना के बाद उनसे संपर्क किया गया. उन्होंने टीवी9 को अपने भयानक अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भयानक अनुभव था. विमान के अंदर स्थिति पूरी तरह से भयावह था. कोई नहीं जानता कि स्थिति क्या होगी. लोगों को उल्टी की शिकायत होने लगी थी. किसी के सिर में चोट तो किसी की रीढ़ की हड्डी में चोट आई. लोग चीख-चिल्ला रहे थे. ऐसा लग रहा था कि अब यह उनका अंतिम समय है. यह दशहत की स्थिति काफी समय तक बनी रही.
विमान में सवार कई यात्रियों को आईं चोटें
हासदे के दौरान कई यात्रियों को चोटें आईं. पहले कहा गया था कि ये इमरजेंसी लैंडिंग है लेकिन बाद में अधिकारियों ने इस बात से इनकार कर दिया कि ये इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी. ये विमान मुंबई से उड़ान भरकर दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए चला था इसकी लैंडिंग भी यहीं पर होनी थी. लैंडिंग से ठीक पहले ही विमान अचानक आए तूफान में फंस गया था. उसके बाद यह स्थिति पैदा हुई. अब इसकी जांच का आदेश दिया गया है.