पश्चिम बंगाल ( West Bengal Weather ) के विभिन्न इलाकों में तेज गरमी का कहर जारी है. कोलकाता में भीषण गर्मी से बंगाल बोर्ड की 12वीं (Higher Secondary Student) की परीक्षा दे रही जादवपुर विद्यापीठ की छात्रा अनिशा आफरीन मंडल की मौत के बाद अब उत्तर 24 परगना जिले में एक जूट मिल श्रमिक (Jute Mill Labor) की मौत की सूचना है. काम करने के दौरान उनकी मौत हो गई. नैहाटी गौरीपुर निवासी बृंदीचरण दास नैहाटी जूट मिल के कताई विभाग में कार्यरत था. मंगलवार शाम नैहाटी मिल में काम करने के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अधेड़ उम्र के बृंदीचरण दास की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है. अन्य मिल कर्मी मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर मुखर हुए हैं. पूरे घटना की जांच की जा रही है. नैहाटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच, मौसम विभाग ने आठ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बृंदीचरण दास नैहाटी जूट मिल के आवास में रहता था. वह अन्य दिनों की तरह मंगलवार को दूसरी पाली में काम पर आया था. काम करते-करते वह अचानक बीमार पड़ गए और होश खो बैठे. बृंदी चरण दास को मिल अधिकारियों की मदद से अन्य श्रमिकों द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
दक्षिण बंगाल में भीषण गर्मी से अब तक 4 लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि दक्षिण बंगाल में भीषण गर्मी से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को हावड़ा जिले के बेटरा इलाके में भीषण गर्मी से बासु मंडल नामक एक टोटो चालक की मौत हो गई थी. वहीं हुगली जिले के बैद्यबाटी में भीषण गर्मी से श्यामल कुमार दास (74) नामक वृद्ध की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. काल बैसाखी की बारिश नहीं होने से बुरा हाल है. अगले 24 घंटों के दौरान भी कोलकाता में बारिश के आसार नहीं दिख रहे. कोलकाता समेत पूरे राज्य में बुधवारको तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
बंगाल के स्कूलों में पहले हो सकती है गर्मी की छुट्टी
पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा था जिसकी वजह से लोगों का गर्मी से हाल बेहाल था. न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस के करीब है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. कोलकाता (के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया जिले में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से राज्य सरकार ने स्कूलों को मॉर्निंग में चलाने की एडवाइजरी जारी की है. दूसरी ओर, प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज गर्मी की वजह से स्कूलों में पहले गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है.
राज्य के आठ जिलों में लू की चेतावनी, अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के आठ जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है और लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर, इन आठ जिलों में लू चलेगी. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ है जिसकी वजह से भीषण गर्मी लोगों को लग रही है़. इसके अलावा गर्म हवाएं लू के रूप में चलेंगी जिससे लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. गुरुवार तक इन जिलों में लू चलेगी. इसके बाद भी तापमान के लगातार बढ़ने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है.