City Headlines

Home Crime प्रेम प्रसंग से आहत पिता ने रेता पुत्री का गला, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग से आहत पिता ने रेता पुत्री का गला, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

by City Headline

रायबरेली

खुसरूपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पुत्री के प्रेम प्रसंग से आहत पिता उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। ऑनर किलिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गांव निवासी विजय कुमार की 16 वर्षीय बेटी ज्योति का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात विजय को पता थी और वह कई बार अपनी पुत्री को इसके लिए टोक चुका था।

बावजूद इसके, ज्योति उस लड़के से अक्सर मिलती रहती थी। इसी को लेकर विजय अपनी बेटी से काफी नाराज रहता था। शुक्रवार की सुबह विजय और उसकी पत्नी सियापति खेत में काम कर रहे थे। करीब 8.30 बजे उनकी बेटी ज्योति खाना लेकर खेत पहुंची। उसने पिता से अपना आधार कार्ड मांगा विजय को शंका हुई कि ज्योति उसी लड़के के साथ भाग कर शादी करना चाहती है। पहले तो विजय ने अपनी बेटी को खूब डांटा फटकारा और फिर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

उसकी पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही आसपास के खेतों में काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे संतोष कुमार सिंह ने आरोपित पिता विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी की तहरीर पर हत्या का मामला पंजीकृत किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक ने बताया की ऑनर किलिंग के मामले में आरोपी पिता को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Comment