लखीमपुर
जिले में एक प्रेमी युगल के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रेमी युगल की मौत से उनके परिवारजन में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि दोनों के शव शनिवार सुबह गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पूरब दिशा में छोटी नहर के पास स्थित मुन्नूलाल के खेत में लगे आम के पेड़ से लटकते पाए गए।
थाना खीरी की ओयल चौकी क्षेत्र में ग्राम सभा ओयल देहात के मजरा लोनपुरवा निवासी कन्हैया और आरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेतों की ओर गए लोगों ने शव देख परिवारजन व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवारजन में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवारजन व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौके ओर दौड़ पड़े।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारजन से पूछताछ क शवों को पेंड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। लड़की के पिता रामखेलावन ने बताया कि उसने अपनी पुत्री आरती की शादी कैमहरा फरधान से तय की थी। आगामी 11 मई को पुत्री की शादी होनी थी। शुक्रवार रात परिवार के लोगों के सो जाने के बाद पुत्री आरती शायद घर से निकली होगी। सुबह उन लोगों को घटना की जानकारी मिली।
बता दें कि गांव में दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन पेड़ के पास मिली जेंट्स बेल्ट व चाकू की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है? चूंकि लड़का लोवर टीशर्ट पहने था। इस लिए बहुत लोग मामले को संदिग्ध मान रहे हैं। इस बारे में चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार प्रजापति ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी परिवारजन ने कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया है।