नवाबगंज
प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का वार्षिक आयोजन सम्पन्न हुआ। ग्राम लौव्वाबीर में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि बनारस जोन इंचार्ज राजयोगिनी बीके सुरेंद्र दीदी ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ग्रामवासियों नें बीके बहनों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि राजयोगिनी बीके सुरेंद्र दीदी कहा कि स्वयं को आत्मा समझ कर अपने परम पिता परमात्मा को याद करते रहेंगे तो वर्तमान और भविष्य उज्जवल,शांत और सुखद रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवान का ध्यान करेंगे तो वह आपका ध्यान अवश्य करेगा। बनारस से पधारे दीपेन्द्र भाई नें बीके सुरेंद्र दीदी का परिचय कराया।
आयोजन को नवाबगंज आश्रम की संचालिका बीके रेखा बहन,प्रतिमा बहन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर गांव की छोटी बालिकाओं के द्वारा नृत्य के माध्यम से बीके बहनों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक सुरेश तिवारी, लल्लू तिवारी तथा डाक्टर विनोद तिवारी ने आभार व्यक्त किया। गांव तथा आस पास के काफी लोगों पहुंच कर बीके बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।