बलरामपुर
करीब 15 महीने बाद जेल से रिहा हुए पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के साथ अब उनके परिजनों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन का डंडा लगातार चल रहा है। पूर्व विधायक की 76 करोड़ से अधिक की संपत्ति अब तक कुर्क की जा चुकी है। बुधवार को प्रशासन ने मनुवागढ़ गांव में उनके परिवारजन के कब्जे पर बुलडोजर चलाकर करीब पांच करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया।
अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत तहसीलदार उतरौला प्रमेश कुमार व सादुल्लाहनगर के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को राजस्व टीम के साथ मनुवागढ़ गांव पहुंचे। अधिकारियों व पुलिसबल के साथ बुलडोजर देखकर ग्रामीण चकित रह गए। यहां नवीन परती की 0.040 हेक्टेयर भूमि पर पूर्व सपा विधायक के परिवारजन ने पक्की दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया था।
तहसीलदार के इशारे पर प्रशासन की जेसीबी ने मिनटों में दीवार को ढहाकर सरकारी जमीन से कब्जा हटवा दिया। तहसीलदार ने बताया कि सड़क किनारे स्थित इस सरकारी जमीन की कीमत पांच करोड़ रुपये है। बताया कि अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय व उपनिरीक्षक शिवाकांत राय शामिल रहे।
बता दें कि भू-माफिया के रूप में प्रसिद्ध पूर्व सपा विधायक सरकारी व अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जेदारी के मामले में पांच सितंबर 2020 को जेल गए थे। उन पर 26 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि पूर्व में उनकी हिस्ट्रीशीट खुलने पर अवैध रूप से सरकारी व अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जेदारी के मामले मिल चुके हैं।