अमेठी
मुसाफिरखाना के कादू नाला के पास रविवार को देर शाम पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोली में स्वाट प्रभारी सहित दो बदमाश घायल हो गए। स्वाट प्रभारी के दाहिने हाथ व बदमाशों के पैर में गोली लगी है। सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस दौरान छह बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
बता दें कि बदमाश देर रात लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे। वह सभी स्कार्पियो गाड़ी से थे। जानकारी होने पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। जगदीशपुर व मुसाफिरखाना की पुलिस का दबाव बदमाशों पर बढ़ गया। कादूनाला के पास पहुंचने पर अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में स्वाट प्रभारी धीरेंद्र वर्मा के दाएं हाथ में गोली लगी। आरोपित अनुज प्रताप सिंह निवासी कैंट बस्ती व महेश प्रताप सिंह पिंडारा, मुसाफिरखाना अमेठी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने वाहन और सभी छह बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। अन्य आरोपितों में अभय प्रताप व प्रदीप मौर्य मुंशीगंज थाना के हरिहरपुर गांव, मो शोहराब पिंडारा मुसाफिरखाना व जंगबहादुर शामिल है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडेय, सीओ अर्पित कपूर घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।
महेश पर 25 हजार का इनाम घायल बदमाश महेश सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित है। उस पर गैंगस्टर का भी आरोप लगा है। वह कई अपराधों में शामिल है। कमरौली में एक साल पहले हुए आलमारी लूट कांड में भी वह वांछित रहा है। सीओ के अनुसार बदमाशों के पास से तीन तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।