City Headlines

Home Uncategorized पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले ऐसे डिलीट करें अपना सारा पर्सनल डेटा, कभी नहीं होगा कुछ भी लीक!

पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले ऐसे डिलीट करें अपना सारा पर्सनल डेटा, कभी नहीं होगा कुछ भी लीक!

by

हर दिन एक से एक स्मार्टफोन लॉन्च (Upcoming Smartphone) हो रहे हैं. नई टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स के लिए हम स्मार्टफोन तो बदलते हैं लेकिन डेटा ट्रांसफर करना या पुराने स्मार्टफोन से डेटा हटाना एक कठिन काम हो जाता है. कई बार पुराना मोबाइल बेचते या बदलते वक्त पर्सनल डेटा (Personal Data) उसमें रह जाता है. इससे पर्सनल डेटा लीक होने के चांस बढ़ जाते हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android) को रिसेट करने की प्रक्रिया में काफी कम टाइम लगता है. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे पुराने स्मार्टफोन से अपना सारा डेटा हटा सकते हैं या स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करने की प्रक्रिया क्या है?

अब स्मार्टफोन काफी टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हो गए हैं. पर्सनल डेटा को हटाने या उसे फैक्ट्री रिसेट करने में काफी कम टाइम लगता है. ये आसानी से होने वाली प्रक्रिया है. हम आपको आगे सैमसंग स्मार्टफोन और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में रिसेट या इरेज करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे. आप सेटिंग्स ऑप्शन्स में जाकर रिसेट या इरेज सर्च कर सकते हैं.

डेटा रिसेट करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आपका ऑनलाइन (क्लाउड) और ऑफलाइन बैकअप ऑन होना चाहिए ताकि सारा डेटा डिलीट ना हो जाए. स्टेप बाय स्टेप समझिए कि गूगल पिक्सल और स्टॉक एंड्रॉयड के स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करें.

समझें रिसेट करने की पूरी प्रक्रिया

स्मार्टफोन पर सेटिंग्स के ऑप्शन को खोलें
सेटिंग्स में जाकर रिसेट के ऑप्शन को सलेक्ट करें
इसके बाद लिस्ट में मौजूद Erase all data (Factory reset) के ऑप्शन को सलेक्ट करें
डिलीट करने से आप सबसे पहले सारी इंफॉर्मेशन पढ़ें.
इसके बाद Erase all data के ऑप्शन को क्लिक करें
आगे बढ़ने के लिए फोन के पिन कोड या पैट्रन को ड्रॉ करें
स्क्रीन पर वॉर्निंग दिखाई देगी और इसके बाद Erase all data के ऑप्शन पर क्लिक करें

सैमसंग स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें

स्मार्टफोन में सेटिंग्स का ऑप्शन क्लिक करें और Accounts and backup gt; Manage accounts पर जाएं
लिस्ट में जाकर सैमसंग अकाउंट को लोकेट कर एंट्री पर टैप करें, इसके बाद रिमूव अकाउंट पर जाएं
मेन सेटिंग्स मैन्यु पर वापस जाएं, इसके बाद जनरल मैनेजमेंट ऑप्शन पर टैप करें
इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके रिसेट पर टैप करें
डेटा इरेज करने से पहले डेटा से रिलेटेड इंफॉर्मेशन को पढ़ें और रिसेट ऑप्शन पर क्लिक करें
प्रोसेस को आगे बढ़ने के लिए पिन कोड या पैट्रन को ड्रॉ करें
डिलीट ऑल पर जाकर क्लिक करें

Leave a Comment