City Headlines

Home Bihar पीएम मोदी का रोड शो खत्म, रथ पर सवार सीएम नीतीश के हाथ में कमल का चिह्न; उमड़ी भीड़

पीएम मोदी का रोड शो खत्म, रथ पर सवार सीएम नीतीश के हाथ में कमल का चिह्न; उमड़ी भीड़

by Nikhil

पीएम मोदी का रोड शो खत्म, लोगों ने लगाए श्रीराम के जयकारे
दो किलोमीटर लंबा पीएम मोदी का रोड शो पटना के उद्योग भवन के पास खत्म हो गया। करीब सवा घंटा चले इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर श्रीराम और भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले पीएम मोदी का काफिला जैसे ही ठाकुरबाड़ी की ओर से आगे बढ़ा वैसे विजय भव: मोदी लिखा एक पोस्टर लेकर महिला समर्थक पर पीएम मोदी की नजर पड़ी। पीएम रथ पर से ही उनसे पोस्टर लेना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह पोस्टर नहीं ले पाएं।

पीएम की झलक पाने के लिए लोग बेताब दिख रहे लोग
पीएम मोदी का रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जगह जगह मंत्रोच्चार और शंखनाद हो रहा है। महिला कार्यकर्ता पैदल मोदी के रथ के आगे आगे चल रही हैं। छत से लोग फूलों की बारिश कर रहे हैं। लोग अपने-अपने मोबाइल का फ्लैश लाइट ऑन कर उनका अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिख रहे।
सीएम नीतीश कुमार के हाथ कमल चुनाव चिन्ह
पीएम मोदी का रोड पीर मोहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज की ओर बढ़ रहा है। पीएम मोदी के रथ पर सीएम नीतीश सवार हैं। उनके हाथ कमल फूल का चुनाव चिह्न है। सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ-साथ लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं।
उमड़ा लोगों का जन सैलाब
भट्टाचार्य मोड़ से पीएम मोदी का रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। सड़क के दोनों ओर छतों पर लोगों की भीड़ है। सड़क की दूसरी तरफ भी लोगों का सैलाब उमड़ चुका है। लोग शंखनाथ कर रहे हैं। पीएम मोदी हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन कर रहे हैं।

पीएम मोदी रथ पर सवार हुए
पीएम मोदी पटना के भट्टाचार्या मोड़ पर रोड शो में शामिल हो चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतर कर रथ पर सवार हुए। उनके साथ रथ पर सीएम नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद और सम्राट चौधरी हैं। लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं।
पटना एयरपोर्ट से निकले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। करीब 25 मिनट तक पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पर रहें। वह सीधे भट्टाचार्य मोड़ जाएंगे। कुछ ही देर में पीएम मोदी रोड शो में शामिल होंगे। जिन इलाकों में रोड शो होगा, उन इलाकों में लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है।
पटना एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर भाजपा के वरीय नेता पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार भी उनका स्वागत करेंगे। दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से सीधे रोड शो में शामिल होंगे। पहले पीएम मोदी राजभवन जाने वाले थे। लेकिन, रोड शो को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़
पीएम मोदी के आने से पहले भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं इलाके में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है। पूरा इलाका भगवामय हो चुका है। लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं। इधर, बिहार पुलिस के करीब 3000 जवान पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैनात किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा से चाक-चौबंद इंतजाम हैं।
झूमेगा पूरा पटना, मचेगा जबरदस्त धूम
भाजपा ने पीएम मोदी के बिहार आगमन से पहले सोशल मीडिया पर लिखा कि आज झूमेगा पूरा पटना, मचेगा जबरदस्त धूम! क्योंकि आज बिहार आ रहे हैं वो, जो अयोध्या में राम को लाए हैं।
इन इलाकों से गुजरेगा पीएम का रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते उद्योग भवन गांधी मैदान तक जाएगा। इस जरिए पीएम मोदी जनता का अभिवादन करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।