डंपर को रोकने की मांग पर हंगामा हुआ और हाईवे को बंद करने की कोशिश भी की गई। पुलिस बल को हादसे स्थल पर बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है
बरेली-हरिद्वार हाईवे पर जहानाबाद थाना क्षेत्र में निसरा के पास दो बाइकों की टक्कर से गिरे लोगों को पीछे से आए डंपर ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है
दुर्घटना के बाद, गांववालों ने हंगामा किया। बृहस्पतिवार की सुबह 10:30 बजे निसरा के पास दो बाइकों की टक्कर हुई। बाइक टक्कर से इन बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए। इसी समय पीछे से आए डंपर ने कुछ लोगों को कुचल दिया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों में से तीन युवक ईद की नमाज पढ़ने जा रहे थे, जबकि दो अन्य जोड़ा ईद मिलने के लिए जा रहे थे।