पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ ईशनिंदा का मामला (Blasphemy Case) दर्ज किया गया है. सऊदी अरब स्थित मस्जिद-ए-नबवी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी से जुड़े मामले को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. आरोप है कि इमरान खान के समर्थकों ने शरीफ की मस्जिद यात्रा के दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी की और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कसम खाई थी कि शहबाज शरीफ और मदीना जाने वाले उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ गुंडागर्दी और नारेबाजी से जुड़े मामले को लेकर इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. इस मामले में पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद और इमरान खान के चीफ ऑफ स्टाफ शाहबाज गिल समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है.
Blasphemy case registered against PTI chairman Imran Khan , former int minister Sheikh Rashid, IK’s chief of staff Shahbaz Gill and others in Faisalabad over Masjid e Nabawi, Madina incident pic.twitter.com/7Lgs2lT6nq
— Shahid Abbasi (@ShahidAbbasiPak) April 30, 2022
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 28 अप्रैल की है. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शरीफ एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे. इस प्रतिनिधिमंडल में बिलावल भुट्टो-जरदारी भी शामिल थे. पद संभालने के बाद शरीफ की यह पहली विदेश यात्रा थी. जानकारी के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम शरीफ और प्रतिनिधिमंडल को पवित्र मस्जिद में विरोध और नारेबाजी का सामना करना पड़ा था. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम शरीफ को देखते ही प्रदर्शनकारियों ने ‘चोर चोर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए थे.